लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी विधायक की मुश्किल बढ़ती जा रही है. वहीं भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या और घर से आजाद कराई गई एक अन्य नाबालिग नौकरानी से बाल बंधुआ मजदूरी कराने के खिलाफ श्रम विभाग ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है.
लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी विधायक की मुश्किल बढ़ती जा रही है. वहीं भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या और घर से आजाद कराई गई एक अन्य नाबालिग नौकरानी से बाल बंधुआ मजदूरी कराने के खिलाफ श्रम विभाग ने कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है.
वहीं मानव तस्करी विरोधी इकाई ने आत्महत्या के लिए BNS108 के तहत अब दूसरा केस दर्ज करवाया है. वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विधायक और उनकी पत्नी को जल्द अरेस्ट किया जाएगा. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए सपा विधायक और उसकी पत्नी सहित अपने आवास से फरार हो गए है. वहीं स्थानीय पुलिस उनके भागने के बाद अलग-अलग जगह पर दबिश दे रही है.
यह मामला सपा विधायक जाहिद बेग के भदोही शहर स्थित मालिकाना आवास का है, जहां बीते सोमवार को एक नाबालिग नौकरानी का शव बरामद हुआ और मंगलवार को एक अन्य नाबालिग नौकरानी को आजाद कराया गया था. वहीं सपा विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ पहले ही एक एफआईआर दर्ज हो चूकी है और अब दूसरा केस दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर