सपा विधायक नसीम सोलंकी कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे से बुलडोजर कार्रवाई के लिए एक हफ्ते का समय मांगने लगे, जिस पर प्रमिला पांडे ने हाथ जोड़कर कहा, 'बेटा, बहू... मैं तुम्हें प्रणाम करती हूं, लेकिन तुम्हारा एक सेकंड भी समय नहीं दूंगी।
लखनऊ। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में नाले पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिसे हटाने के लिए नगर निगम ने बुलडोजर चलाया। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान कानपुर से भाजपा मेयर प्रमिला पांडे खुद मौजूद रहीं। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की खबर जब सपा विधायक नसीम सोलंकी को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गईं और मेयर से हाथ जोड़कर कार्रवाई रोकने की विनती करने लगीं।
विधायक ने इस दौरान मेयर से सात दिन की मोहलत भी मांगी, लेकिन मेयर ने विधायक को मोहलत देने से साफ इनकार कर दिया। विधायक महापौर के सामने हाथ जोड़ती रहीं, लेकिन महापौर ने उनकी एक न सुनी और बुलडोजर चलाने का आदेश दे दिया।
अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान सपा विधायक नसीम सोलंकी ने हाथ जोड़कर महापौर प्रमिला पांडेय से सात दिन का समय मांगा, लेकिन महापौर ने साफ मना कर दिया। महापौर ने विधायक से कहा कि आप चले जाओ, अगर रहोगे तो लोग दबाव बनाएंगे। मेयर ने कहा, मैं आपके सामने हाथ जोड़ती हूं, लेकिन मैं आपको एक सेकंड की भी मोहलत नहीं दूंगी। बच्चे की मौत का जिक्र करते हुए मेयर ने कहा, कार्रवाई होगी। इसके बाद मेयर ने बुलडोजर चलाने का आदेश दिया। मेयर और विधायक के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो भी तेजी से वायरल होने लगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में स्थित नाले में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चे की मौत के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। खबर अफसरों को मिली तो नगर निगम में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी कर दिए गए। शुक्रवार को कई अफसर जेसीबी लेकर नाले पर हुए अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाने पहुंचे थे, लेकिन लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा विधायक नसीम सोलंकी को बुला लिया। इस दौरान महापौर प्रमिला पांडेय भी वहां पहुंच गईं।
ये भी पढ़ेंः- सोच-समझकर बोलें यूनुस, नहीं तो.. भारत ने बांग्लादेश को दो-टूक समझाया!
हमें अब धर्म के मध्य मार्ग पर चलने की जरूरत, अति छोड़ना होगा- भागवत का…