नई दिल्ली. गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के फिल्म देखे जाने पर सवाल उठा रही BJP पर पलट वार करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) के नेता नरेश अग्रवाल ने कहा है कि ‘भाजपा की सोच इतनी संकीर्ण क्यों है? यह किसी की निजी जीवन में दखल देने जैसा है. अब कोई अगर उस दिन अपनी सुहागरात मना लेता तो वो पूछते कि ये सुहागरात क्यों मना रहा है?’ गौरतलब है कि 18 दिसंबर को चुनाव के नतीजों के बाद जहां भाजपा जीत के जश्न में डूबी थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित कर रहे थे तब हार के तनाव के दरकिनार कर राहुल गांधी कुछ नजदीकी दोस्तों के साथ हॉलीवुड फिल्म ‘स्टार वार’ देख रहे थे. हालांकि इसको विवाद में बदलता देख वे फिल्म को बीच में ही छोड़कर आ गए. लेकिन भाजपा ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा था कि लगातार दो राज्यों में हार के बाद राहुल गांधी का ये रवैय काम के प्रति उनके समर्पण को साफ दिखाता है.
भाजपा की आईटीसेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट में कहा था कि ‘कांग्रेस ने ना केवल गुजरात चुनाव हारा, बल्कि जहां पार्टी की सरकार थी, हिमाचल प्रदेश में, वहां भी हार गई, लेकिन राहुल गांधी इस बात का आंकलन ना करके फिल्म देखने निकल गए.’
बता दें कि सोमवार को सामने आए गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा. यहां तक कि हिमाचल में पहले से कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद वहां पार्टी को हार ही मिली.
हड्डियां गलाएं मोदी वाले बयान पर राहुल बोलेंगे तो भी नहीं मांगूंगा माफी- दलित नेता जिग्नेश मेवाणी
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…
धूल, धुआं और जहरीले कण आंखों में जलन, खुजली, सूजन और यहां तक कि इंफेक्शन…
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…