लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। शुक्रवार को मां करणी के उपासकों ने उनके ऊपर हमला किया था। इसके बाद सपा नेताओं के संग हरीश मिश्रा ने थाने पहुंचकर सड़क जाम करने की कोशिश की थी। इस मामले में हरीश मिश्रा के अलावा 4 नामजद और एक अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज किया गया।
करणी सेना को कहा था कुकर्मी
दरअसल सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद करणी सेना ने 12 तारीख को आगरा में बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया था। रामजी लाल सुमन के समर्थन में सपा नेता हरीश मिश्रा ने करणी सेना को चुनौती देते हुए उसे कुकर्मी सेना बताया था और करणी सेना की पूज्य मां करणी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया था। इस बयान से नाराज करणी सेना के सदस्य कथित तौर पर सिगरा थाना क्षेत्र में हरीश मिश्रा के घर पहुंच गए थे।
अस्पताल से छुट्टी मिलते ही भेजे गए जेल
इस बयान पर बहस के दौरान करणी सेना के सदस्यों और हरीश मिश्रा के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में हरीश मिश्रा और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची सिगरा पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इसी क्रम में आज बनारस वाले मिश्रा जी के नाम से मशहूर सपा नेता हरीश मिश्रा को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।
जिनकी आबादी 20 करोड़, वो अल्पसंख्यक कैसे… बीजेपी नेता का मुस्लिमों को लेकर बड़ा बयान