Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Politics: कल कांग्रेस में शामिल होंगे सपा नेता सीपी राय, रह चुके हैं मंत्री

UP Politics: कल कांग्रेस में शामिल होंगे सपा नेता सीपी राय, रह चुके हैं मंत्री

लखनऊ। समाजवादी सरकार में मंत्री रहे वरिष्ट नेता सीपी राय कल कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. चंद्र प्रकाश राय को यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता है. कांग्रेस आलाकमान से लगातार संपर्क सूत्रों ने बताया है कि वरिष्ट नेता और सपा सरकार में मंत्री रहे चंद्र प्रकाश राय पिछले कई […]

Advertisement
UP Politics: कल कांग्रेस में शामिल होंगे सपा नेता सीपी राय, रह चुके हैं मंत्री
  • June 7, 2023 10:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। समाजवादी सरकार में मंत्री रहे वरिष्ट नेता सीपी राय कल कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. चंद्र प्रकाश राय को यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता है.

कांग्रेस आलाकमान से लगातार संपर्क

सूत्रों ने बताया है कि वरिष्ट नेता और सपा सरकार में मंत्री रहे चंद्र प्रकाश राय पिछले कई दिनों से कांग्रेस पार्टी के आलाकमान के संपर्क में थे. हाल ही में इन्होंने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात भी की थी.

अभी अधिकारिक घोषणा नहीं

बता दें कि चंद्र प्रकाश राय समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य भी हैं. वहीं यूपी में जब सपा की सरकार थी तो उनको राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था. ये भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस में शामिल होने से पहले सीपी राय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव से मुलाकात कर सकते हैं. फिलहाल किसी भी पार्टी ने सीपी राय के कांग्रेस में शामिल होने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका

गौरतलब है कि इस समय सभी पार्टी अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं. ऐसे वक्त में सीपी राय के कांग्रेस में शामिल होने से सपा को बड़ा झटका लगेगा. कांग्रेस नेता अजय राय यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं. वहीं प्रियंका गांधी जल्द ही प्रभारी पद को छोड़ सकती हैं.

Advertisement