SP leader Calls Hanuman Gond: हनुमान की जाति विवाद में कूदे सपा महासचिव रामशंकर विद्यार्थी, बताया गोंड समुदाय का हिस्सा

SP leader Calls Hanuman Gond: भगवान हनुमान की जाति को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. भाजपा नेताओं ने कभी भगवान हनुमान को दलित बताया तो कभी जाट और ब्राह्मण. यहां तक की उन्हें मुस्लिम और चीनी भी बताया गया. एक नेता के मुताबिक हनुमान कोई नहीं है बल्कि एक काल्पनिक किरदार है. भाजपा नेताओं द्वारा हनुमान की जाति तय की जा रही है इसी बीच एक सपा नेता ने भी इसमें बयान देते हुए कहा कि भगवान हनुमान गोंडा समुदाय का हिस्सा थे.

Advertisement
SP leader Calls Hanuman Gond: हनुमान की जाति विवाद में कूदे सपा महासचिव रामशंकर विद्यार्थी, बताया गोंड समुदाय का हिस्सा

Aanchal Pandey

  • December 22, 2018 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव रामशंकर विद्यार्थी भी शुक्रवार को भगवान हनुमान की जाति पर चल रहे विवाद में कूद गए हैं. उन्होंने इस पर चल रही बहस को एक नया मोड़ देते हुए भगवान हनुमान को गोंडा समुदाय का सदस्य बता दिया है. पूर्व लोकसभा सांसद रामशंकर विद्यार्थी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. इस वीडियो में वो भगवान हनुमान को दलित और मुस्लिम बता रहे भाजपा नेताओं की निंदा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘भाजपा नेताओं को पता होना चाहिए भगवान हनुमान गोंडवाना क्षेत्र में पैदा हुए थे जहां गोंडा समुदाय के लोग प्रमुख थे. हनुमान उस इलाके के शासक थे और इसमें कोई शक नहीं है कि वो गोंड थे. यहां तक की धार्मिक ग्रंथों में भगवान हनुमान को गोंड का राजा बताया है.’ वहीं मीडिया से बात करते हुए रामशंकर ने कहा, ‘भाजपा नेता भगवान हनुमान को दलित और मुसलमान बोलकर अपमानित कर रहे थे. भाजपा नेता भगवान को जाति और समुदाय के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं.’

दरअसल हनुमान की जाति का विवाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान के बाद शुरू हुआ. योगी आदित्यनाथ ने अलवर में कहा था कि भगवान हनुमान दलित जाति के थे. इसी के बाद से ये विवाद बढ़ता गया. भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने भगवान हनुमान को मुसलमान बताया. वहीं उत्तर प्रदेश के भाजपा मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने भगवान हनुमान को जाट बताया. इसके बाद भाजपा सांसद हरि ओम पांडे ने भगवान हनुमान को ब्राह्मण बताया. इन सभी के बयानों को नकारते हुए भाजपा के ही सांसद उदित राज ने कहा कि हनुमान ना तो दलित थे ना वो मुसलमान थे. वो केवल एक काल्पनिक कैरेक्टर थे.

BJP MP Udit Raj on Lord Hanuman: बीजेपी सांसद उदित राज बोले- हनुमान ना तो दलित ना मुसलमान, वो काल्पनिक कैरेक्टर हैं

BJP MP Calls Hanuman Brahmin: भाजपा सांसद हरि ओम पांडे ने हनुमान को बताया ब्राह्मण, जटायु को मुस्लिम

Tags

Advertisement