Advertisement

अपने असिस्टेंट का बलात्कार करके फरार हुआ सपा नेता, धमकी देकर एक साल से बना रहा था संबंध

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के एक अन्य नेता पर बलात्कार का आरोप लगा है। मऊ जिले से सपा नेता व जानमाने वरिष्ठ वकील वीरेंद्र बहादुर पाल पर उनके साथ काम करनी वाली असिस्टेंट ने रेप केस दर्ज करवाया है। एफआईआर होने के बाद से सपा नेता फरार हो गया है। बता दें कि वीरेंद्र बहादुर पाल […]

Advertisement
अपने असिस्टेंट का बलात्कार करके फरार हुआ सपा नेता, धमकी देकर एक साल से बना रहा था संबंध
  • September 8, 2024 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के एक अन्य नेता पर बलात्कार का आरोप लगा है। मऊ जिले से सपा नेता व जानमाने वरिष्ठ वकील वीरेंद्र बहादुर पाल पर उनके साथ काम करनी वाली असिस्टेंट ने रेप केस दर्ज करवाया है। एफआईआर होने के बाद से सपा नेता फरार हो गया है। बता दें कि वीरेंद्र बहादुर पाल बसपा के पूर्व विधायक दयाराम पाल के बेटे हैं। दयाराम पाल पार्टी के कद्दावर नेता रहे हैं।

वीडियो लीक करने की दी थी धमकी

मऊ के दीवानी न्यायालय में वकील वीरेंद्र बहादुर पाल पर उनके साथ काम करने वाली महिला वकील ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। महिला वकील का कहना है कि वह वीरेंद्र के साथ ही कार्य करती थी। एक दिन मौका पाकर वीरेंद्र बहादुर पाल ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर उसे पिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म दिया। इस दौरान सपा नेता ने वीडियो भी बना लिया। वो एक साल से महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शोषण कर रहा था।

नबाव सिंह पहले से जेल में

महिला वकील का कहना है कि वीरेंद्र बहादुर पाल पर वह बहुत दिनों से FIR करना चाहती थी। महिला वकील ने योगी सरकार से गुहार लगाई है कि उसे इन्साफ दिया जाये। वीरेंद्र बहादुर पाल पर भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनएस की धारा 115, 351, 352 और 123 के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला ने शिकायत में कहा कि वीरेंद्र बहादुर पाल ने उससे 4 लाख रुपए भी ले रखे हैं। बता दें कि इससे पहले सपा नेता नवाब सिंह यादव पर नाबालिग लड़की से रेप करने का आरोप लगा है। नवाब सिंह यादव अभी जेल में बंद है।

 

रेप पीड़ता से मिलने पहुंचे अयोध्या सांसद को लोगों ने भगाया, परिवार बोला- अंधेरे में क्यों आए

 

Advertisement