Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नीरज शेखर के सामने सपा ने उतारा ब्राह्मण उम्मीदवार, अब बसपा पर टिका सियासी गेम?

नीरज शेखर के सामने सपा ने उतारा ब्राह्मण उम्मीदवार, अब बसपा पर टिका सियासी गेम?

लखनऊ: बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा ने सनातन पांडेय को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर भाजपा ने पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है, वहीं बहुजन समाज पार्टी ने लल्लन सिंह यादव को मौका दिया है. सनातन पांडेय ने साल 2019 में भी समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव […]

Advertisement
नीरज शेखर के सामने सपा ने उतारा ब्राह्मण उम्मीदवार, अब बसपा पर टिका सियासी गेम?
  • April 22, 2024 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ: बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा ने सनातन पांडेय को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर भाजपा ने पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है, वहीं बहुजन समाज पार्टी ने लल्लन सिंह यादव को मौका दिया है.

सनातन पांडेय ने साल 2019 में भी समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. तब उन्हें 453595 वोट मिले थे. हालांकि उस चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन था. साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह मस्त ने जीत हासिल की थी. अगर साल 2019 के चुनाव की बात करें तो इस सीट पर सुभासपा ने भी अपना प्रत्याशी उतारा था. सुभासपा नेता विनोद को 35900 वोट मिले थे.

साल 2014 में बलिया सीट पर नीरज शेखर ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्हें 220324 मत मिले थे. वहीं भारतीय जनता पार्टी के भारत सिंह 459760 वोट हासिल कर चुनाव जीत गए थे. साल 2014 में अफजाल अंसारी ने भी कौमी एकता दल से बलिया सीट पर चुनाव मैदान में उतरे थे और उन्हें 163943 मत मिले थे. वहीं बहुजन समाज पार्टी के वीरेंद्र कुमार पाठक को 141684 मत मिले थे. इसके अलावा कांग्रेस की सुधा राय को 1351 वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें –

DC vs SRH: आज होगी दिल्ली और हैदराबाद की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

Advertisement