Advertisement

NEET UG गड़बड़ी मामले पर सपा प्रमुख की प्रतिक्रिया, कहा-भाजपा सरकार की नाकामी

लखनऊ: NEET UG 2024 का रिजल्ट आने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी विवादों के घेरे में आ गए है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर नतीजों में गड़बड़ी का आरोप लग रहा है. नीट यूजी रिजल्ट गड़बड़ी मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. नीट रिजल्ट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कई गंभीर आरोप […]

Advertisement
NEET UG गड़बड़ी मामले पर सपा प्रमुख की प्रतिक्रिया, कहा-भाजपा सरकार की नाकामी
  • June 8, 2024 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: NEET UG 2024 का रिजल्ट आने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी विवादों के घेरे में आ गए है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर नतीजों में गड़बड़ी का आरोप लग रहा है. नीट यूजी रिजल्ट गड़बड़ी मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. नीट रिजल्ट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस संबंध में अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कई सवाल उठाए हैं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा है कि पूरे देश में डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा के रूप में ली जाने वाली नीट परीक्षा (पूर्व में CPMT/PMT के नाम से प्रचलित) के रिजल्ट में सैकड़ों अभ्यर्थियों के 100% नंबर आए हैं. इसमें एक ही परीक्षा केंद्र से कई लोगों के 100% नंबर आना, एक बड़ी धांधली की तरफ संकेत करता है. सपा प्रमुख ने आगे लिखा कि बीजेपी राज में परीक्षाएं अवैधानिक तरीके से प्रश्न पत्र लीक कराने, सेंटर की सेटिंग करवाने, छद्म लोगों से पेपर दिलवाने और रिजल्ट को मैनेज करने जैसे धंधे का रूप लेती जा रही हैं. अधिकतर परीक्षाओं में लगभग एक जैसा ही घपला होना कोई संयोग नहीं हो सकता.

बीजेपी की नाकामी

इससे देश के युवा व्यवस्था में विश्वास खोने लगा है. देश में युवाओं की हताशा का मतलब है कि भविष्य हताश है. ये बीजेपी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है. इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए माननीय न्यायालय गहन जांच करके दोषी लोगों को सख़्त सज़ा देकर भविष्य में इस प्रकार के दोहराव की किसी भी आशंका को निर्मूल करें.

यह भी पढ़ें-

बिहार के गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, UP-Bihar STF ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम

नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया

Advertisement