Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सुहेलदेव की धरती पर सपा प्रमुख का ऐलान, कहा-राम मंदिर पर नहीं बीजेपी पर लगेगा ताला

सुहेलदेव की धरती पर सपा प्रमुख का ऐलान, कहा-राम मंदिर पर नहीं बीजेपी पर लगेगा ताला

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज यानी 9 मई को महाराजा सुहेलदेव की धरती बहराइच पहुंचे, यहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन की तरफ से आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर नहीं बीजेपी पर ताला लगेगा और उन्होंने सत्ता पक्ष पर […]

Advertisement
सुहेलदेव की धरती पर सपा प्रमुख का ऐलान, कहा-राम मंदिर पर नहीं बीजेपी पर लगेगा ताला
  • May 9, 2024 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज यानी 9 मई को महाराजा सुहेलदेव की धरती बहराइच पहुंचे, यहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन की तरफ से आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर नहीं बीजेपी पर ताला लगेगा और उन्होंने सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा. सपा प्रमुख ने साफ तौर पर कहा कि उत्तर प्रदेश की 79 सीटों को हम जीत रहे हैं, केवल एक सीट पर लड़ाई है.

वहीं बीजेपी के 400 पार के नारे पर सपा प्रमुख ने कहा कि ये 400 हार होने जा रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इलेक्टॉरल बॉन्ड को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने इलेक्टॉरल बॉन्ड में हजारों करोड़ रुपये खर्च किया और हद तो तब हो गई, जब वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से पैसा ले लिया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अब देश के प्रधान सांसद अपनों पर ही गुस्सा करने लगे हैं, अब समझ लो जब अपने ही अपनों पर गुस्सा करने लगे तब स्थिति कैसी होती है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनावी मंच से बोलते हुए कहा कि एक तरफ वह लोग हैं जो संविधान को पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी एवं गठबंधन के लोग संविधान को बचाने में जुटी हुई हैं. साथ ही सपा प्रमुख ने कहा कि एक दल है जो अपनों पर हमला कर रहा है तो वहीं दूसरा दल जो है वह अपनों को निकाल रहा है. बताओ दोनों दलों की मिलीभगत है या नहीं है?

यह भी पढ़े-

Sam Pitroda Controversy: क्या बकवास बातें की है…सैम पित्रोदा को रॉबर्ट वाड्रा ने लताड़ा

Advertisement