लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा और धर्मेंद्र यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी है. जौनपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से सांसद बाबू सिंह कुशवाहा को अखिलेश ने सपा का उपनेता नियुक्त किया है, जबकि आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव को मुख्य सचेतक का जिम्मा सौंपा गया है.
आपको बता दें कि सत्ताधारी और विपक्षी दोनों दल अपने सचेतक नियुक्त करते हैं. इसमें सभी दलों के सचेतकों के कुछ कार्य समान होते हैं. विपक्षी दलों के सचेतकों की भूमिका भी इसमें महत्वपूर्ण होती है. वे अपने सदस्यों को सभी महत्वपूर्ण सूचना उपलब्ध कराते हैं. वे संसद/विधानमंडलों में वाद-विवाद के स्तर को बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते है. वे परिपाटियों की जटिल अपेक्षाओं को सुनिश्चित करने के लिए अपने दलों और सदस्यों की तरफ से संबंधित सदन के पीठासीन अधिकारियों और सचिवालय के साथ विचार-विमर्श भी करते हैं.
सदन में नेता की गैरमौजूदगी में उप नेता सारा काम देखते हैं. मान लीजिए कि अगर अखिलेश यादव, संसद की कार्यवाही के दौरान किन्हीं कारणों की वजह से अनुपस्थित रहते हैं तो बाबू सिंह कुशावाहा उनकी स्थान पर काम करेंगे.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…