भोपाल: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से खजुराहो एक ऐसी सीट है, जिस पर इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है. खजुराहो लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. इस सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से सपा उम्मीदवार मीरा यादव 4 अप्रैल को अपना नामांकन जमा करेंगी. इस […]
भोपाल: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से खजुराहो एक ऐसी सीट है, जिस पर इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है. खजुराहो लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. इस सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से सपा उम्मीदवार मीरा यादव 4 अप्रैल को अपना नामांकन जमा करेंगी. इस सीट पर भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनावी मैदान में है।
सपा के प्रवक्ता यश भारतीय के मुताबिक मीरा दीपनारायण यादव आज यानी 4 अप्रैल को पन्ना में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन जमा करेंगी. इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव, गौरी यादव, रामायण पटेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपनारायण यादव सहित प्रदेश के अन्य नेता उपस्थित रहेंगे. इस मौके पर इंडिया गठबंधन के दलों के नेता भी उपस्थित रहेंगे।
खजुराहो सीट एक मात्र ऐसी सीट है जिस पर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. इंडिया गठबंधन से हुए समझौते के तहत वो यहां से सपा चुनाव लड़ेंगी. समाजवादी पार्टी ने मीरा दीपनारायण यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा उम्मीदवार मीरा यादव का मुकाबला भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उम्मीदवार विष्णुदत्त शर्मा से होने जा रहा है. वीडी शर्मा ने तीन अप्रैल को ही अपना नामांकन जमा कर दिया है।
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने खजुराहो सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया. 30 मार्च को समाजवादी पार्टी ने मनोज यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद में टिकट काटकर मीरा यादव को मौका दिया।
यह भी पढ़े-
कूच बिहार में आज PM मोदी और ममता बनर्जी आमने-सामने, जानें पूरा कार्यक्रम