लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने मेरठ लोकसभा सीट(UP Politics) पर एक बार फिर प्रत्याशी बदल दिया है। बता दें कि मेरठ लोकसभा सीट पर सपा की ओर से सबसे पहले भानु प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था। उसके बाद अतुल प्रधान को टिकट दिया गया। अब खबर आ रही है कि सपा ने पूर्व विधायक […]
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने मेरठ लोकसभा सीट(UP Politics) पर एक बार फिर प्रत्याशी बदल दिया है। बता दें कि मेरठ लोकसभा सीट पर सपा की ओर से सबसे पहले भानु प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था। उसके बाद अतुल प्रधान को टिकट दिया गया। अब खबर आ रही है कि सपा ने पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को मेरठ से प्रत्याशी बनाया है।
बता दें कि योगेश वर्मा सिंबल लेकर हेलीकॉप्टर से लखनऊ से मेरठ के लिए रवाना भी हो चुके हैं।
अखिलेश के इस फैसले पर अतुल प्रधान ने पहली प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अतुल ने लिखा कि जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का फैसला है, वो स्वीकार है! उन्होंने कहा कि जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे। खबरों के मुताबिक मेरठ में अतुल प्रधान ने इस्तीफे की भी पेशकश की है। उन्होंने कहा कि टिकट कटा तो विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा।
क्या कोविड के वक्त भ्रामक दावों से रामदेव ने लोगों की जान से खिलवाड़ किया? जानें लोगों की राय
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, गौरव वल्लभ ने छोड़ी पार्टी