लखनऊ. लोकसभा 2019 चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी यूपी में किस-किस सीट पर लड़ेगी, गुरुवार को इसका खुलासा हो गया. इसके बाद बीजेपी के लिए टेंशन बढ़ गई है. पार्टी अब उन नेताओं से बातचीत में जुट गई है, जो सपा-बसपा में नाखुश हैं. सपा 37 तो बसपा 38 सीट पर चुनाव लड़ेगी.
अखिलेश-मायावती के गठबंधन को खारिज किए जाने के समाजवादी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के गुरुवार को दिए बयान का हवाला देते हुए भाजपा ने कहा, सपा-बसपा के कई असंतुष्ट नेताओं ने उनसे बातचीत करनी शुरू कर दी है. वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने कैडर और इंचार्ज से राज्य में बीजेपी की जमीनी स्थिति का फीडबैक भी लेना शुरू कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के एक करीबी ने बताया, ”बीजेपी अपने मौजूदा 69 सांसदों में से 30 का टिकट काट सकती है.” 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 71 सीट जीती थी. लेकिन उसके बाद हुए उपचुनावों में भाजपा गोरखपुर और फूलपुर सीट समाजवादी पार्टी से हार गई.
पार्टी सूत्र ने बताया, करीब 2 पार्टी सांसदों ने लोकसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई है वहीं कुछ अन्य सांसदों की ‘रिपोर्ट कार्ड’ संतोषजनक नहीं पाई गई. बुधवार आधी रात दिल्ली में बीजेपी चीफ अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की बैठक में इन मुद्दों के अलावा सूबे में सहयोगी पार्टियों के गठबंधन में आ रही समस्या पर बातचीत की गई. एक बीजेपी नेता ने बताया कि कुछ मंत्रियों और विधायकों से लोकसभा चुनाव लड़ने को कहा जा सकता है. लेकिन उसने ”आधिकारिक” तौर पर बातचीत नहीं की गई है.एक सूत्र ने बताया कि पार्टी कुछ राज्यसभा सांसदों को भी चुनाव में उतार सकती है. लेकिन फिलहाल कुछ भी फाइनल नहीं है.
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…