Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दक्षिणी ब्राजील: तूफान-बारिश का कहर, तीन की मौत, 12 अब भी लापता

दक्षिणी ब्राजील: तूफान-बारिश का कहर, तीन की मौत, 12 अब भी लापता

नई दिल्ली: दक्षिणी ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल प्रांत में बारिश और तूफान की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि बारिश और तूफान की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग लापता बताए जा रहे है. वहीं गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने इस बारे […]

Advertisement
southern brazil news
  • June 17, 2023 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दक्षिणी ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल प्रांत में बारिश और तूफान की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि बारिश और तूफान की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग लापता बताए जा रहे है. वहीं गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साओ लियोपोल्डो शहर में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि दक्षिणी ब्राजील के तटीय क्षेत्र माक्विन में एक व्यक्ति की मौत की खबर है।

गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने क्या कहा?

वहीं इस संबंध में एडुआर्डो लेइट ने ट्विटर पर बताया कि लापता लोगों को ढूंढना और उन लोगों को बचाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके अलावा बाढ़ की वजह से जो लोग मुश्किलों में फंसे हैं और सहायता का इंतजार कर रहे हैं, उन सब की सहायता करनी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने इस समस्याओं का समाधान निकालने के लिए संघीय मदद की पेशकश की है।

तूफान की वजह से गाड़ियों का आना-जाना बंद

आपको बता दें कि तूफान की वजह से रियो ग्रांड डो सुल में कई सड़के पर गाड़ियों का आना-जाना बंद है. बताया जा रहा है कि तूफान की वजह से राज्य के मुख्य शहरों के लिए सभी उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है. वहीं पूरे क्षेत्र में बिजली भी गुल है. लोगों का कहना है कि जून महीने में जितनी बारिश होती है, उससे कई ज्यादा बारिश पिछले एक दिन में हुई है. रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में माक्विन शहर में 29.4 सेंटीमीटर बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement