Advertisement

दक्षिण मुंबई: दो समूहों में झड़प, 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई: दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में दो समूहों में हुई झड़प के मामले में पचास से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बात की जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को दी है. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को एक जुलूस के दौरान मौलाना आजाद रोड पर […]

Advertisement
दक्षिण मुंबई: दो समूहों में झड़प, 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
  • November 26, 2023 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में दो समूहों में हुई झड़प के मामले में पचास से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बात की जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को दी है. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को एक जुलूस के दौरान मौलाना आजाद रोड पर गोल देवल मंदिर चौराहा के पास यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि कुछ लोग एक ट्रक पर बड़े स्पीकर लगाकर तेज आवाज में संगीत बजाने लगे और नारेबाजी करने लगे. इस पर एक शख्स ने एक पत्थर फेंका और इसी को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद घटनास्थल पर सामान्य स्थिति करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात करना पड़ा. इस संबंध में जेजे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement