बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हिंदी, तमिल, कन्नड, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में लंबे अर्से तक अपना योगदान देने वाले मशहूर फिल्ममेकर कोडी रामा कृष्णा का निधन हो गया है. कुछ समय पहले सांस लेने में परेशानी आने के कारण उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शु्क्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. फिल्म निर्माता कोडी रामा कृष्णा की मृत्यु पर पूरे फिल्म जगत में शोक है. साउथ इंडियन सुपरस्टार सुधीर बाबू ने ट्वीट कर कोडी रामा कृष्णा को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
कोडी रामा कृष्णा इससे पहले भी एक दिल का दौरा और पैरालिसिस अटैक झेल चुके हैं. कुछ दिनों पहले कोडी रामा कृष्णा को अचनाक सांस लेने में परेशानी आने लगी. जिसके बाद इन्हें हैदराबाद के गचिबोव्ली में स्थित एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आईसीयू में भर्ती कोडी रामा कृष्णा की शुक्रवार को अचनाक तबियत ज्यादा बिगड़ गई और दोपहर के समय उनका निधन हो गया.
आपको बता दें कि साउथ इंडियन फिल्म राम्या वीधीलो कृष्णाया से कोडी रामा कृष्णा ने डेब्यु किया था. जिसके बाद उन्होंने 30 साल के करियर में करीब 100 से ज्यादा फिल्में बनाई. कोडी रामा कृष्णा उन फिल्म मेकर्स में से एक हैं जिनकी बनाई हुई अधिकतर फिल्में सफल रही हैं. साल 2012 में उन्हें रघुपति वेंकैय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…