Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बेटी के कमरे से आ रही थी अजीब तरह की आवाज… अंदर जाकर मां देखी, तो उड़ गए होश…

बेटी के कमरे से आ रही थी अजीब तरह की आवाज… अंदर जाकर मां देखी, तो उड़ गए होश…

पटना: मां को अपनी औलाद से बहुत प्यार होता है. लेकिन अगर वहीं मां अपने बच्चे की जान की दुश्मन बन जाए तो आप क्या कहेंगे. जी हां… अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई भी मां अपने बच्चे की जान की दुश्मन क्यों बन गई. तो अब आप अपने दिमाग पर जोर देना […]

Advertisement
A strange sound was coming from the daughter's room. When she went inside and saw the mother, she was shocked.
  • May 8, 2024 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

पटना: मां को अपनी औलाद से बहुत प्यार होता है. लेकिन अगर वहीं मां अपने बच्चे की जान की दुश्मन बन जाए तो आप क्या कहेंगे. जी हां… अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई भी मां अपने बच्चे की जान की दुश्मन क्यों बन गई. तो अब आप अपने दिमाग पर जोर देना बंद कर दिजये,क्योंकि आपको इस बात का पता पढ़ने के बाद लगेगा.

दरअसल आज की जो स्टोरी है, वो बिल्कुल इसी तरह की है. बिहार के मुंगेर थाना इलाके में एक मां ने अपनी ही बेटी की हत्या कर डाली. बता दें  कि पुलिस ने इस मामले मां और चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बेटी के पिता और दादा फरार चल रहे है.

 

कमरे से आवाज आ रही थी

 

वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.  वहीं जब मां ने कमरे में झांका तो देखा कि उसकी बेटी आपत्तिजनक हालत में थी. वहीं इसके बाद मां ने बेटी और अपने पति के साथ-साथ अन्य सदस्यों को जगाया और इसके बारे में जानकारी दी, जिसके बाद सभी लोगों ने दरवाजा खोल कर बेटी का गला दबा कर हत्या कर दी.

 

 

couple pic

couple pic

 

शव को गंगा नदी में बहा दिया

 

बता दें कि लड़की का चक्कर उसी के गांव में रहने वाले लड़के के साथ चल रहा था. वहीं जब परिवार वालों को मालूम हुआ तो उसने बेटी का गला दबा कर हत्या कर दी. वहीं लोगों को ये पता न चले की बेटी हत्या कर दी गई है, इसलिए उन्होंने इसे घटना का रूप देने का सोचा और शव को श्रीकृष्ण सेतु से गंगा नदी में बहा दिया.

 

 

couple image

couple image

 

 

 

पिता और दादा फरार है

 

इस सब के बाद सारे परिवार वाले थाना गए और अपहरण का मामला दर्ज करवाया. जब पुलिस ने मामला की जांच की तो कुछ और ही निकला. वहीं इसके बाद पुलिस ने माँ और चाचा से पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया. इसके बाद पुलिस ने माँ और चाचा को उनके बयान पर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अभी भी पिता और दादा फरार है.

 

 

ये भी पढ़ें: आप विधायक अमानतुल्लाह खान और बेटे का मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: BSP सुप्रीमो मायावती का बड़ा फैसला, भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाया

 

Advertisement