Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Soorat One Sided Lover : एकतरफा प्यार में पागल युवक ने लड़की को सरेराह मारा चाकू, विचलित कर देगी तस्वीरें

Soorat One Sided Lover : एकतरफा प्यार में पागल युवक ने लड़की को सरेराह मारा चाकू, विचलित कर देगी तस्वीरें

Soorat One Sided Lover नई दिल्ली, Soorat One Sided Lover  घटना सूरत के कामरेज इलाके की है. जहां प्यार में पागल एक तरफ़ा आशिक़ ने कुछ ऐसा दिल-दहला देने वाला काम किया, जिसे सुन आपका भी प्यार पर से विश्वास उठ जाएगा. सरेराह गला काट कर की हत्या घटना दिल दहला देने वाली है. जहां […]

Advertisement
Soorat One Sided Lover
  • February 13, 2022 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Soorat One Sided Lover

नई दिल्ली, Soorat One Sided Lover  घटना सूरत के कामरेज इलाके की है. जहां प्यार में पागल एक तरफ़ा आशिक़ ने कुछ ऐसा दिल-दहला देने वाला काम किया, जिसे सुन आपका भी प्यार पर से विश्वास उठ जाएगा.

सरेराह गला काट कर की हत्या

घटना दिल दहला देने वाली है. जहां एक पागल प्रेमी ने युवती की सरेराह दिन के उजाले में चाकू से गला काट कर हत्या कर दी. बीच-बचाव में आने वाले युवती के घरवालों पर भी उस पागल प्रेमी ने कई बार चाक़ू से वार किया. और इतना ही नहीं एक तरफा आशिक़ ने खुद को भी मारने की कोशिश की. इस बीच मौके पर ही युवती की मौत हो गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का पूरा वीडियो बना लिया. जो काफी विचलित करने वाला है. लड़की दर्द से चीख रही है. और पागल प्रेमी हाथ में लिए चाकू से उसका गला बेदर्दी से रेत देता है.

https://twitter.com/KalpeshPraj80/status/1492679466799497216?s=20&t=ybd8nf5lNhy0ArHv53om5Q

एकतरफा प्यार में मरने-मारने पर हुआ उतारू

पूरा मामला सूरत शहर के नज़दीक स्थित कामरेज का है. जहां एक युवक एक युवती से एकतरफा प्रेम करता था. कई दिनों से वह उस लड़की का पीछा भी कर रहा था. लड़की को उस लड़के में कोई भी दिलचस्पी नहीं थी. पर फिर भी वह उसपर प्रेम करने का दबाव बना रहा था. जब इसपर लड़की के परिजनों ने विरोध किया तो युवक ने उल्टा लड़की के चाचा और भाई पर ही पलट वार कर दिया. बीचबचाव में जब खुद लड़की ने आने की कोशिश की तो उसकी हत्या कर दी. पुलिस को देखते ही युवक ने ज़हरीली दवा खा ली जिसके बाद उसने आत्महत्या करने की भी कोशिश की. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

पुलिस भी हो गयी थी परेशान

पुलिस के आने से पहले ही युवक ने ज़हर खा लिया था. जिसे लेकर पुलिस भी काफी परेशान हो गई थी. अब पूरे मामले पर पुलिस कार्रवाई की जा रही है. युवती के चाचा और भाई घायल हैं जिन्हें आरोपी के साथ ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

 

 

Advertisement