नई दिल्ली, जहांगीरपुरी हिंसा में अब दिल्ली पुलिस को नयी कामयाबी मिल गयी है. जहां घटना का वीडियो सामने आने के बाद नीले कुर्ते में बन्दूक ताने खड़ा आरोपी सोनू शेख पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है.
दिल्ली में शनिवार को हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा निकालने वालों पर फायरिंग करने का मुख्य आरोपी सोनू शेख अब पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. जहां माना जा रहा है कि सोनू को दिल्ली पुलिस द्वारा मंगलवार यानि कल रोहिणी कोर्ट में पेश किया जा सकता है. बता दे, सोनू का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह घटना में फायरिंग करता दिखाई दे रहा है. वीडियो आने के बाद से ही सोनू फरार चल रहा था. जहाँ सोमवार सुबह उसकी पत्नी से भी पूछताछ की गयी थी.
वीडियो में आने के बाद से ही दिल्ली पुलिस को सोनू की तलाश थी. लेकिन फरार सोनू इतनी आसानी से किसी के हाथों नहीं आना चाहता था. सोमवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम सोनू की पत्नी को पूछताछ के लिए ले जाने उनके आवास पर पहुंची थी. जिसका सोनू के रिश्तेदारों और जानकारों ने विरोध किया था. जिसके बाद पुलिस पर पथराव करने की भी कोशिश की गयी थी. कुछ पुलिस वालों को मामूली चोटें भी आयी थी. लेकिन पुलिस ने अब सोनू को गिरफ्तार कर ही लिया.
जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर पुलिस ने हनुमान जयंती पर निकाले गई शोभायात्रा की अनुमति नहीं लेने की बात कही है. अब खबर सामने आ रही है कि पुलिस शोभा यात्रा का आयोजन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने के मूड में है.
मामले की जांच कर रही पुलिस को अब जानकारी मिली है कि हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी और न ही ऐसी किसी यात्रा के बारे में पुलिस को सूचित किया गया था. अब इस मामले में जुलूस निकालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात पुलिस ने कही है.
सोलापुर दक्षिण सीट पर धर्मराज कडाड़ी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें सुशील कुमार शिंदे…
शरद पवार ने साफ शब्दों में कहा कि विरोधी मेरे रिटायरमेंट का समय न बताएं। …
एक 14 साल की लड़की का चार बच्चों के पिता ने यौन शोषण किया है।…
महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती गिरि ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने…
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि तुझ को कितनों का…
फोर्स ने आते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया और कट्टरपंथियों पर लाठीचार्ज कर दिया।…