Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पिता की वर्दी पर बेटे की गुंडागर्दी, कार रोकने पर पुलिसकर्मी को पीटा

पिता की वर्दी पर बेटे की गुंडागर्दी, कार रोकने पर पुलिसकर्मी को पीटा

जयपुर: राजस्थान के जैसलमेर से ये पूरा मामला सामने आया है. जहां एक IPS पिता की वर्दी का रौब दिखाते हुए उसके बेटे ने दूसरे पुलिस कर्मी को बुरी तरह मारा. पुलिस कर्मी का कसूर केवल इतना था कि उसने बाबू साहब की गाड़ी रोक दी थी. क्या है पूरा मामला? दरअसल ये पूरा मामला […]

Advertisement
  • January 30, 2023 10:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान के जैसलमेर से ये पूरा मामला सामने आया है. जहां एक IPS पिता की वर्दी का रौब दिखाते हुए उसके बेटे ने दूसरे पुलिस कर्मी को बुरी तरह मारा. पुलिस कर्मी का कसूर केवल इतना था कि उसने बाबू साहब की गाड़ी रोक दी थी.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल ये पूरा मामला राजस्थान के जैसलमेर में एसपी के पद पर तैनात आईपीएस भवर सिंह नाथावत के बेटे प्रवीण सिंह से जुड़ा है. जहां बेटे पर पिता की वर्दी का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसने थानाधिकारी पर ही हमला कर दिया. पीड़ित थानाधिकारी अजमेर के क्रिचनगंज में तैनात करण सिंह हैं जिनपर हमला किया गया। यह पूरा मामला 26 जनवरी को हुआ. जहां थानाधिकारी करण सिंह ने प्रवीण सिंह को एक कार में संधिग्ध हालत में पकड़ा. इस दौरान जब थानाधिकारी करण सिंह ने प्रवीण सिंह से पूछताछ करने के लिए उन्हें गाड़ी से बाहर आने को कहा तो उसने हमला कर दिया. थानाधिकारी ने जब थाने से पुलिस बल को बुलाया तो आरोपी प्रवीण सिंह मौके से फरार हो गया.

दर्ज़ हुई FIR

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचकर करण सिंह ने अपना मेडिकल करवाया। लेकिन आरोपी वरिष्ठ IPS का बेटा निकला जिसके चलते तीन दिन तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. जब यह बात सार्वजनिक हुई तो अजमेर रेंज के IG रुपिंदर सिंह ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया. अब आरोपी प्रवीण सिंह पर सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया. आईजी रुपिंदर सिंह ने बताया की पूरे मामले को लेकर प्रकरण दर्ज हुआ है. 29 जनवरी को क्रिचन गंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

 

शिकायत में कहा गया है कि एक प्रवीण कुमार नाम के युवक से अधिकारी ने पूछताछ की तो उसने बदसलूकी की. इस दौरान आरोपी ने एसएचओ को चोट पहुंचाई। आरोपी पर राजकीय कार्य में बाधा डालने के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement