Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भोजपुर: सोन नदी में डूबने से किशोर समेत 4 बच्चों की दर्दनाक मौत

भोजपुर: सोन नदी में डूबने से किशोर समेत 4 बच्चों की दर्दनाक मौत

आरा: भोजपुर जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां के अजीमाबाद क्षेत्र के अहिमन चक बालू घाट पर सोन नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. यह सभी एक ही गांव से थे जिनमें एक किशोर भी शामिल हैं. चारों को डूबने के बाद अस्पताल लेकर जाया गया जहां रास्ते […]

Advertisement
भोजपुर: सोन नदी में डूबने से किशोर समेत 4 बच्चों की दर्दनाक मौत
  • March 15, 2023 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

आरा: भोजपुर जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां के अजीमाबाद क्षेत्र के अहिमन चक बालू घाट पर सोन नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. यह सभी एक ही गांव से थे जिनमें एक किशोर भी शामिल हैं. चारों को डूबने के बाद अस्पताल लेकर जाया गया जहां रास्ते में ही चारों बच्चों ने दम तोड़ दिया. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. जानकारी के अनुसार सभी मृतकों की उम्र 6 से 12 साल के बीच है.

12 से कम उम्र के थे बच्चे

जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान बतौर नूरपुर गांव निवासी जय चौधरी का 6 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार, वीरेंद्र चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, बजरंगी चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार और रामराय चौधरी का 9 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार हुई है. इसमें शुभम कुमार एवं रोहित कुमार एक दूसरे के चचेरे भाई थे.

बालू की वजह से फिसला पैर

गांव के ही शिक्षक ने बताया की बुधवार को चारों बच्चे एक साथ खेत में गए थे. खेत में जाने के बाद सब बेर तोड़ने के लिए नदी किनारे चले गए. जहां पर उनका पैर फिसल गया और सभी बच्चे नदी में जा गिरे. चारों नदी में डूबने लगे तो आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनते ही कई लोग जमा हो गए और बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया. सूचना पाकर मौके पर संदेश थाना इंचार्ज अवधेश, एसआई विजय कुमार एवं संदेश सीओ उमेश चौधरी पहुंचे.

ग्रामीणों की मदद से चारों बच्चों को पानी से बाहर निकाल लिया गया. जब चारों बच्चों को अफरा -तफरी में एम्बुलेंस की मदद से आरा सदर अस्पताल लेकर आया जा रहा था तो चारों बच्चों ने रास्ते में ही प्राण त्याग दिए. अस्पताल पहुँचने के बाद डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्ज़े में ले लिया है जिनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

शिक्षक ने लगाए आरोप

शिक्षक का आरोप है कि बालू माफियाओं की वजह से ये हादसा हुआ जिन्होंने अवैध बालू खनन कर सोन नदी के किनारे 40 फीट की गहराई में कई गड्ढे खोदे गए हैं। बालू माफियाओं की इसी हरकत की वजह से बच्चों की मौत हुई है. साथ ही उन्होंने बालू माफियाओं पर रोक लगाने की भी मांग की है. फिलहाल परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है जो अपने बच्चों की क्षति कभी नहीं भर पाएंगे.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement