नई दिल्ली. टिक टॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की कथित हत्या की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग को लेकर महिला नेता के परिवार ने 11 सितंबर रविवार को हिसार के जाट धर्मशाला में सुबह 10 बजे खाप पंचायत बुलाई थी. आज इस खाप पंचायत ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सोनाली केस में 23 सितंबर तक सीबीआई को जांच सौंपने का अल्टीमेटम दिया है.
महापंचायत प्रवक्ता ने सरकार को दी दमकी
महापंचायत प्रवक्ता संदीप भारती ने कहा कि 24 सितंबर को हिसार में फिर से बैठक बुलाई जाएगी, और तब 50 सदस्यीय प्रतिनिधमंडल एसपी से मिलकर यशोधरा की सुरक्षा के लिए मांग रखेगा. इसके बाद हम तय धरना व अन्य बातों पर विचार करेंगे, वहीं प्रवक्ता ने इस दौरान यह भी कहा कि सरकार ध्यान रखे कि आदमपुर उपचुनाव जल्द होने वाले हैं, बता दें प्रवक्ता की इस बात को सीधे तौर पर धमकी के रूप में देखा जा रहा है.
वहीं सोनाली की बेटी यशोधरा फोगाट का कहना है कि हमने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है लेकिन इस दिशा में कोई सुनवाई नहीं हो रही और मुझे सुरक्षा भी नहीं दी गई है. मैं अपने परिवार के साथ हूं लेकिन मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा की जरूरत है, पर हमें कोई सुरक्षा नहीं दी जा रही.
खाप पंचायत को लिखे पत्र में सोनाली फोगाट के परिवार ने कहा था, ‘दुखद परिस्थितियों में हमारी बेटी सोनाली फोगाट की गोवा में निर्मम हत्या कर दी गई, जिसके संबंध में अभी तक की जांच से हम संतुष्ट नहीं हैं. इस हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने और हमारी बेटी यशोधरा को न्याय दिलवाने की मांग पर चिंतन मंथन और आगे का रास्ता निकालने के लिए हमें आपके मार्गदर्शन की ज़रूरत है.’
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…