Advertisement

Chhattisgarh: रायगढ़ में माता-पिता ने की बेटे की पीट-पीटकर दर्दनाक हत्या, दोनों गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर एक परिवार में माता-पिता ने अपने ही बेटे को पीट-पीटकर मार डाला. इस वीभत्स घटना के बाद दोनों आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के मामा ने दर्ज करवाया मामला बता दें कि पिछले महीने […]

Advertisement
Chhattisgarh: रायगढ़ में माता-पिता ने की बेटे की पीट-पीटकर दर्दनाक हत्या, दोनों गिरफ्तार
  • May 17, 2023 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर एक परिवार में माता-पिता ने अपने ही बेटे को पीट-पीटकर मार डाला. इस वीभत्स घटना के बाद दोनों आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मृतक के मामा ने दर्ज करवाया मामला

बता दें कि पिछले महीने 6 अप्रैल को लकरा टोकरी रोड के पास लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक का शव मिला था. ये शव कच्ची सड़क के किनारे पड़ा था. मृतक की पहचान 18 वर्षीय टेकमणी पैंकरा पिता कुहरू सिंगार के रूप में हुई. हत्या को लेकर मृतक के मामा अशोक कुमार पैंकरा ने मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया था.

हॉस्टल में रहकर 11वीं में पढ़ता था बेटा

जांच के दौरान पता चला कि मृतक टेकमणी पैंकरा हगॉस्टल में रहकर 11वीं कक्षा में पढ़ाई करता था, 5 अप्रैल के दिन ये घर आया और शाम को मोटरसाइकिल लेकर बाहर घूमने निकला. इसके बाद उसका शव मिला.

विवाद होने के बाद हत्या को दिया अंजाम

गौरतलब है कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मृतक का अपनी मां के साथ झगड़ा हो गया था, इसके बाद इस विवाद में पिता भी आ गए और बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि सिंगार का डंडा उठाकर वो बेटे टेकमणी के सिर पर वार कर दिए. चोट लगने की वजह से टेकमणी फौरन गिर पड़ा और जिसके शव को माता-पिता ने बोरे में भरकर घर के पीछे के रास्ते से कोलाबारी होते हुए मोटरसाइकिल की मदद से टोंगरी मोड़ के पास फेंक दिए.

Advertisement