• होम
  • राज्य
  • कहीं भाई-बहन तो कहीं देवर-भाभी…चुनावी अखाड़े में इन सीटों पर अपनो के बीच लड़ाई

कहीं भाई-बहन तो कहीं देवर-भाभी…चुनावी अखाड़े में इन सीटों पर अपनो के बीच लड़ाई

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर देश का सियासी मिजाज गर्म है। कुछ दिनों में पहले चरण का चुनाव है तो इसे लेकर ताबड़तोड़ रैलियों का दौर जारी है। अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए स्टार प्रचारक से लेकर, पार्टी कार्यकर्ता और रिश्तेदार तक जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वोटरों को साधने के […]

Lok Sabha Election
inkhbar News
  • April 13, 2024 8:00 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर देश का सियासी मिजाज गर्म है। कुछ दिनों में पहले चरण का चुनाव है तो इसे लेकर ताबड़तोड़ रैलियों का दौर जारी है। अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए स्टार प्रचारक से लेकर, पार्टी कार्यकर्ता और रिश्तेदार तक जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वोटरों को साधने के लिए बड़े बड़े चुनावी वादे किए जा रहे हैं। इस चुनाव में कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जो अपनों को ही टक्कर देते नजर आएंगे।

पूर्व पति-पत्नी के बीच लड़ाई

पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर सीट पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां से पूर्व पति पत्नी ही एक दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं। बीजेपी ने विष्णुपुर से वर्तमान सांसद सौमित्र खान को उतारा है तो वहीं टीएमसी ने उनकी पूर्व पत्नी सुजाता मंडल को टिकट दिया है।

महाराष्ट्र में परिवार में जंग

महाराष्ट्र की बारामती सीट पर ननद-भाभी तो उस्मानाबाद सीट पर देवर-भाभी के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। बारामती सीट से एनसीपी शरद पवार गुट की सुप्रिया सुले के सामने NCP अजीत पवार गुट की सुनेत्रा पवार मैदान में है। सुनेत्रा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी और सुप्रिया सुले की भाभी लगती हैं। उस्मानाबाद सीट से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने ओम राजे निबांलकर को टिकट दिया है तो एनसीपी अजीत पवार गुट ने अर्चना पाटिल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अर्चना रिश्ते में ओम राजे की भाभी लगती हैं।

चचेरे भाई-बहन में लड़ाई

आंध्र प्रदेश की कडप्पा सीट पर चचेरे भाई-बहन के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। सीएम जगन मोहन रेड्डी ने अपने चचेरे भाई वाई एस अविनाश रेड्डी को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए जगह मोहन रेड्डी की बहन वाई एस शर्मिला को चुनावी मैदान में उतारा है। वो अपने चचेरे भाई को टक्कर देती नजर आएंगी।

 

read also: Lalu Yadav: आरजेडी को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी