Inkhabar logo
Google News
'खानदान बढ़ाने के लिए कुछ करना चाहिए..', योगी के सामने विधानसभा में ऐसा क्यों बोेले अखिलेश?

'खानदान बढ़ाने के लिए कुछ करना चाहिए..', योगी के सामने विधानसभा में ऐसा क्यों बोेले अखिलेश?

लखनऊ। यूपी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने ये दावा करके भगवान राम का अपमान किया है कि वो राम को अयोध्या में मंदिर में लेकर आई, जबकि हिंदू भगवान हमेशा लोगों के दिलों में रहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब भगवान राम दिल में बसते हैं, तो नाम लेने की क्या जरूरत है? उन्होंने कहा कि राम पहले भी थे।

‘बात खानदान तक पहुंची है’

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ द्वारा शिवपाल यादव को लेकर तंज पर भी पलटवार किया। अखिलेश ने कहा कि बात खानदान तक पहुंची है तो खानदान बढ़ाने के लिए भी कुछ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां तक बात पहुंचनी है, पहुंच चुकी है। उनके इस बयान के दौरान सीएम योगी समेत सदन में मौजूद सभी विधायक मुस्कुराते नजर आए।

अखिलेश का सरकार पर हमला

राज्यपाल के अभिभाषण का हवाला देते हुए अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि राम मंदिर अभिषेक से पहले अयोध्या के सौंदर्यीकरण पर 31,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए। सपा प्रमुख ने ट्रेजरी बेंच द्वारा पेश किए गए बजट की आलोचना करते हुए कहा कि यदि सरकार इसे गुप्त रूप से खर्च करना चुनती है तो फिर इसका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि आवंटित राशि में से कितनी राशि खर्च की गई, इसकी जानकारी सरकार की ओर से नहीं दी जाती है।

Tags

akhilesh yadavbjpBreaking Newshindi newsinkhabaryogi
विज्ञापन