• होम
  • राज्य
  • कोई और बनेगा मुख्यमंत्री, नहीं लडूंगा चुनाव! ये क्या बोल गए CM योगी, यूपी में मचा सियासी हड़कंप

कोई और बनेगा मुख्यमंत्री, नहीं लडूंगा चुनाव! ये क्या बोल गए CM योगी, यूपी में मचा सियासी हड़कंप

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का ANI के साथ हुए पॉडकास्ट का वीडियो बुधवार को जारी कर दिया गया है। इस पॉडकास्ट में सीएम योगी ने तीसरी बार यूपी के सीएम बनने पर जवाब दिया। उनके जवाब से यूपी में सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई है।

CM Yogi
inkhbar News
  • March 26, 2025 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का ANI के साथ हुए पॉडकास्ट का वीडियो बुधवार को जारी कर दिया गया है। इस पॉडकास्ट में सीएम योगी ने तीसरी बार यूपी के सीएम बनने पर जवाब दिया। उनके जवाब से यूपी में सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई है। सीएम योगी का जवाब सियासी पंडितों के बीच भी चर्चा का विषय बना गया है।

मैं चुनाव लड़ने की कोशिश नहीं करूंगा

दरअसल राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा और तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सेवा, सुरक्षा और सुशासन का मॉडल हमारी पार्टी का था, उसे प्रभावी ढंग से उत्तर प्रदेश में लागू करने के कारण आज जनता का व्यापक आशीर्वाद हमारी पार्टी के साथ है। मैं चुनाव लड़ने की कोशिश नहीं करूंगा। हमारी पार्टी कोशिश करेगी। भाजपा का कोई भी सदस्य सीएम बन सकता है। बता दें कि सीएम योगी इससे पहले भी कह चुके हैं कि उनका क्या है जब इस भार से मुक्ति मिल जाएगी तो वो गोरखपुर चले जायेंगे।

हर जगह होगी खुदाई

संभल से लेकर वाराणसी तक नए मंदिर खोजने की बात पर योगी ने कहा कि हम जितने मंदिर खोज पाएंगे, खोजेंगे। मथुरा मामले के कोर्ट में होने के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम अदालत का ही कहना मान रहे हैं, वरना अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अब तक संभल में कुल 54 धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया है। इसके अलावा कुछ और के लिए भी प्रयास जारी हैं। जितना मिलेगा हम सब खोदकर निकालेंगे।

 

जितना मिलेगा सब खोदकर निकाल दूंगा….ईद से पहले फॉर्म में आये योगी, बोले कोर्ट की वजह से चुप वरना मथुरा में अब तक…

 

Tags

CM Yogi