Dantewada IED Attack : बारिश में फंसे सुरक्षाबलों को रेस्क्यू करने जा रहे थे जवान, नक्सली हमले में 11 शहीद

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सलियों के हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. शहीद होने वाले सभी जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) यूनिट के थे. इन सभी जवानों के अलावा इस नक्सली हमले में गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत होने की खबर है. जानकारी के अनुसार ये टीम बारिश में फंसे हुए सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने के लिए जा रही थी जिस दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों के वाहन को उड़ा दिया. ये नक्सली हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में हुआ था. जहां हमले की लोकेशन अरनपुर-समेली के बीच बताई जा रही है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें नक्सलियों के वाहन पर बम से हमला कर दिया गया.

गृह मंत्री ने की सीएम बघेल से बात

इस नक्सली हमले ने केंद्र से लेकर राज्य तक प्रशासन को हिलाकर रख दिया है. हमले को लेकर सीएम बघेल ने कहा है कि नक्सलियों को किसी भी तरह से बक्शा नहीं जाएगा. वहीं विपक्ष ने इस नक्सली हमले को लेकर सीएम बघेल पर निशाना साधा है. इसी कड़ी में अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने IED धमाके के सम्बन्ध में सीएम बघेल से फ़ोन पर बात की है. साथ ही गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को केंद्र की ओर से इस मामले में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है.

 

सीएम ने किया ट्वीट

इस हमले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- ‘दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।’

नक्सलियों को नहीं छोड़ा जाएगा- सीएम बघेल

जानकारी के अनुसार ये नक्सली हमला दंतेवाड़ा के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स को लेकर जा रहे वाहन पर हुआ है. इस हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा. जानकारी के अनुसार अभी भी नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की

Tags

"Naxalite attack"10 soldiers killed in ied blast10 जवान शहीद11 jawans martyred11 jawans martyred in IED blast11 martyrschattisgarh naxal attackCM Bhupesh Baghedantewada naxalite attackdantewara naxal attackIED Blastied blast in dantewadaNational Hindi NewNaxal attack in ChhattisgarhNaxal attack in1 Dantewadanaxalite attack dantewadanaxalitesSoldiers were going to rescue the security forces trapped in the rainआईईडी धमाकाछत्तीसगढ़ नक्सली हमलादंतेवाड़ा नक्सली हमलानक्सली बचेंगे नहींभूपेश बघेल
विज्ञापन