नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है, कांकेर से नक्सली मुठभेड़ को लेकर बड़ा अपडेट आया है. सूत्रों के मुताबिक पांच नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है.
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मारे गए 5 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. सी-60 कमांडो और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के शव विमान से गढ़चिरौली लाए गए हैं. मुठभेड़ समाप्त होने के बाद उस इलाके में search operationजारी है. यह मुठभेड़ गढ़चिरौली के सीमावर्ती इलाके में हुई. वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की भी खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ भामरागढ़ तहसील के कोपरी जंगलों में चल रही है. यहां नक्सलियों की मौजूदगी के बाद ऑपरेशन चलाया गया था. वहीं, नक्सल विरोधी विशेष दस्ता सी-60 को भी मुठभेड़ स्थल की ओर भेजा जा सकता है. इस झड़प में नक्सलियों को भारी नुकसान होने की आशंका है.
पिछले कुछ हफ्ते पहले बस्तर के अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई थी. पुलिस बल ने इस मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों के शव बरामद किए थे. वहीं, कुछ दिन पहले थुलथुली में नक्सलियों ने पर्चा फेंककर 35 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की थी. साथ ही नक्सलियों ने 21 और 22 अक्टूबर को protest day मनाने का ऐलान किया है.
Also read…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…