Advertisement

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर काल बनकर टूटे जवान, 5 ढेर, एनकाउंटर जारी

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है, कांकेर से नक्सली मुठभेड़ को लेकर बड़ा अपडेट आया है. सूत्रों के मुताबिक पांच नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. शव विमान से गढ़चिरौली लाए सुरक्षा बलों ने […]

Advertisement
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर काल बनकर टूटे जवान, 5 ढेर, एनकाउंटर जारी
  • November 16, 2024 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है, कांकेर से नक्सली मुठभेड़ को लेकर बड़ा अपडेट आया है. सूत्रों के मुताबिक पांच नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है.

शव विमान से गढ़चिरौली लाए

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मारे गए 5 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. सी-60 कमांडो और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के शव विमान से गढ़चिरौली लाए गए हैं. मुठभेड़ समाप्त होने के बाद उस इलाके में search operationजारी है. यह मुठभेड़ गढ़चिरौली के सीमावर्ती इलाके में हुई. वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की भी खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ भामरागढ़ तहसील के कोपरी जंगलों में चल रही है. यहां नक्सलियों की मौजूदगी के बाद ऑपरेशन चलाया गया था. वहीं, नक्सल विरोधी विशेष दस्ता सी-60 को भी मुठभेड़ स्थल की ओर भेजा जा सकता है. इस झड़प में नक्सलियों को भारी नुकसान होने की आशंका है.

पर्चा फेंककर नक्सलियों ने की पुष्टि

पिछले कुछ हफ्ते पहले बस्तर के अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई थी. पुलिस बल ने इस मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों के शव बरामद किए थे. वहीं, कुछ दिन पहले थुलथुली में नक्सलियों ने पर्चा फेंककर 35 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की थी. साथ ही नक्सलियों ने 21 और 22 अक्टूबर को protest day मनाने का ऐलान किया है.

Also read…

संजू सैमसन का खूनी छक्का… बीच मैदान में फूट-फूटकर रोई महिला फैन, वीडियो वायरल

Advertisement