Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Solar Panel: नर्मदा नदी पर लगाए गए सोलर पैनल, 700 मेगावाट बिजली पैदा करने का लक्ष्य

Solar Panel: नर्मदा नदी पर लगाए गए सोलर पैनल, 700 मेगावाट बिजली पैदा करने का लक्ष्य

भोपाल: मध्य प्रदेश में सोलर ऊर्जा से बिजली उत्पादन मामले में काफी तेजी से काम हो रहा है. अगर बात मेट्रो सिटी की करें तो घर-घर में सोलर पैनल लगाने के लिए नगर निगम लोगों को प्रेरित कर रहा है. इसके अलावा ओंकारेश्वर के नजदीक नर्मदा नदी पर भी सोलर पैनल लगाए गए हैं और […]

Advertisement
Solar Panel
  • June 13, 2024 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश में सोलर ऊर्जा से बिजली उत्पादन मामले में काफी तेजी से काम हो रहा है. अगर बात मेट्रो सिटी की करें तो घर-घर में सोलर पैनल लगाने के लिए नगर निगम लोगों को प्रेरित कर रहा है.

इसके अलावा ओंकारेश्वर के नजदीक नर्मदा नदी पर भी सोलर पैनल लगाए गए हैं और इस प्रोजेक्ट में काफी सफलता मिली है. यहां करीब 40 मेगावाट बिजली उत्पन्न की जा रही है. इस प्रोजेक्ट के तहत एक पूरे शहर की बिजली आपूर्ति की जा सकती है. उदाहरण के लिए, महू शहर में होने वाले 40 मेगावाट बिजली की खपत को यह प्लांट आसानी से पूरा कर सकता है.

आइए जानते हैं पूरी खबर?

मध्य प्रदेश में कई बड़े सोलर प्रोजेक्ट पर काम चल रहे हैं. इनमें से एक प्रोजेक्ट ओंकारेश्वर के पास स्थित नर्मदा नदी की लहरों पर तैरती सोलर प्लेट्स से बिजली का उत्पादन हो रहा है. इस प्रोजेक्ट से करीब 40 मेगावाट बिजली बनाई जा रही है. इस प्रोजेक्ट से यहां बीते मंगलवार और बुधवार को लगभग 40 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ. बता दें कि भविष्य में इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य करीब 700 मेगावाट बिजली उत्पन्न करना है. वहीं इंदौर में प्रतिदिन लगभग 700 मेगावाट बिजली उपयोग की होती है, यानी इस प्रोजेक्ट के तहत इंदौर शहर की बिजली आपूर्ति आसानी से की जा सतकी है.

इस पूरे प्रोजेक्ट को बनाने में कई एजेंसियां, कई इंजीनियर और कई कर्मचारी लगे हुए हैं. इस प्रोजेक्ट को नर्मदा नदी के ओंकारेश्वर बांध के पास तैयार किया गया है और इस प्रोजेक्ट में बड़े-बड़े ग्रिड लगाए गए हैं. इन ग्रिड्स की क्षमता 33 हजार वोल्ट से लेकर 1 लाख 32 हजार वोल्ट तक है.

आज इटली रवाना होंगे पीएम मोदी, G7 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

Advertisement