Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कैश क्रंच पर बोले ट्विटरबाज- शराब के लिए ‘ड्राई डे’ होता था, अब कैश का भी ‘ड्राई डे’ आ गया

कैश क्रंच पर बोले ट्विटरबाज- शराब के लिए ‘ड्राई डे’ होता था, अब कैश का भी ‘ड्राई डे’ आ गया

देश के कई राज्यों में नकदी का संकट खड़ा हो गया है. बैंकों के एटीएम खाली पड़े हैं लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स टेंशन लेने के बजाय पूरी मौज ले रहे हैं. ट्विटर पर 'कैश क्रंच' दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. कैश की किल्लत पर मशहूर लेखक चेतन भगत लिखते हैं, 'शराब के लिए 'ड्राई डे' तो होता था, अब कैश का भी 'ड्राई डे' आ गया.'

Advertisement
Cash crunch India Social Media reaction Twitter
  • April 17, 2018 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में कैश की किल्लत आन पड़ी है. एटीएम पैसों के बजाय खाली पर्ची उगल रहे हैं. केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(आरबीआई) जल्द इस नकदी संकट के खत्म होने की बात कह रहे हैं. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोग कैश की किल्लत को आड़े हाथों ले रहे हैं. कैश क्रंच पर कई सेलिब्रिटीज़ भी अपना पक्ष रख रहे हैं. ट्विटर पर ‘कैश क्रंच’ दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. मशहूर लेखक चेतन भगत कैश संकट पर चुटकी लेते हुए
कहते हैं कि शराब के लिए ‘ड्राई डे’ तो होता था, अब कैश का भी ‘ड्राई डे’ आ गया.

ट्विटर पर आशीष केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए लिखते हैं कि आखिरकार भारत की अर्थव्यवस्था कैशलेस हो ही गई. कई राज्यों में एटीएम में कैश नहीं है. दीपक महतो कहते हैं कि अगर पैसा एटीएम में नहीं है बैंकों में नहीं है तो गया कहां? सत्येंद्र सिरोहा लिखते हैं, ‘अब तो ऐसा लगने लगा है कि जैसे वो देश की
जनता को परेशान करने के लिये ही प्रधानमंत्री बने हों. #CashCrunch.’ कुछ लोग कैश क्रंच को मजाकिया लहजे में अच्छे दिन बता रहे हैं. इमरान मोमिन लिखते हैं, ‘कोई बोल रहा था कि सारे नोट चिप लगवाने गए हैं.’

कुछ ट्विटरबाज कैश खत्म होने पर एटीएम की फोटो शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साध रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे विपक्षी दलों और मीडिया की साजिश बताते हुए सरकार का पक्ष ले रहे हैं. नीचे देखें, कैश क्रंच पर कुछ ऐसे ही मजेदार ट्विटर रिएक्शन.

https://twitter.com/ash_rag/status/986186255598731264

https://twitter.com/RinkuKu07982256/status/986185903151501312

https://twitter.com/Shinedr2/status/986183280931225600

कुछ राज्यों में कैश का संकट, ज्यादा करेंसी वाले राज्यों से भेजेंगे पैसा- केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला

Tags

Advertisement