Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को नहीं चुना राज्यसभा उम्मीदवार, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को नहीं चुना राज्यसभा उम्मीदवार, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह, सीए एन डी गुप्ता और सुशील गुप्ता को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर राज्यसभा कैंडिडेट चुनने के लिए पार्टी विधायकों की बैठक में ये फैसला हुआ जिसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी थे. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर आप सरकार के बड़े नेता कुमार विश्वास का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है

Advertisement
कुमार विश्वास
  • January 3, 2018 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर राज्यसभा कैंडिडेट चुनने के लिए पार्टी विधायकों की बैठक में ये फैसला हुआ जिसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी थे. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर आप सरकार के बड़े नेता कुमार विश्वास को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. केजरीवाल का ये फैसला आप के बड़े नेता और कवि कुमार विश्वास के साथ-साथ पत्रकार से नेता बने आशुतोष के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है जो राज्यसभा जाने की राह देख रहे थे. बता दें कि विश्वास ने राज्यसभा जाने की चाहत का इजहार तक कर दिया था.  नाम के ऐलान के बाद कवि और पार्टी नेता कुमार विश्वास का दर्द छलका है. कुमार विश्वास ने कहा कि मुझे सर्जिकल स्ट्राइक, टिकट वितरण में गड़बड़ी, जेएनयू समेत अन्य मुद्दों पर सच बोलने के लिए मुझे दंडित किया गया है. मैं इस दंड को स्वीकार करता हूं.

अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि सब अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. आप अपनी लड़ रहे हैं, मैं अपनी लड़ रहा हूं. मैं बहुत शुभकामाएं देता हूं जिनको रामलीला मैदान के लिए चुना है. मैं अरविंद केजरीवाल और पूरी पार्टी जिन लोगों ने तय किया है उनको बधाई देता हूं. नवनीत बना कर भेजा है देश के सर्वोच्च सदन में जहां अटल और इंदिरा की आवाज गूंजी है.

पत्रकारों ने जब डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से कुमार विश्वास और आशुतोष पर सवाल किए तो उन्होंने पत्रकारों को कोई जवाब नहीं दिया. दिल्ली से खाली हो रही राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होना है जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 5 जनवरी है. आम आदमी पार्टी के तीनों कैंडिडेट आज शाम या कल तक नॉमिनेशन दाखिल कर सकते हैं.

https://twitter.com/Shivamch01/status/948479440782114816

https://twitter.com/akashbanerjee/status/948466312824664064

https://twitter.com/KamalRKaan/status/948465861165121538

https://twitter.com/India_Se_Hu/status/948538801399328768

https://twitter.com/ThePareshRawal/status/948505277782900739

प्रोफाइल: कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में आए सुशील गुप्ता को अरविंद केजरीवाल ने थमाया राज्यसभा का टिकट

कभी सुशील गुप्ता ने केजरीवाल पर लगाए थे जनता के 854 करोड़ रुपए प्रचार में खर्च करने के आरोप, अब AAP से जाएंगे राज्यसभा

Tags

Advertisement