दिल्ली के मुख्य सचिव अंशू प्रकाश से हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा आप के 11 विधायकों को भी समन जारी किया है. इस मामले पर सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी राय रख रहे हैं वहीं आप के बागी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है.
नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए आरोपी बनाए गए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ अन्य आम आदमी पार्टी के विधायकों को समन जारी किया है. जिसके बाद अब इस मामले में दोषी बनाए गए केजरीवाल समेत अन्य लोगों को 25 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होना होगा. कोर्ट की इस कार्रवाई पर सोशल मीडिया पर भी रिएक्शंस आने लगे हैं.
इसी कड़ी में आप के बागी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मामल दर्ज हो गया है. कपिल मिश्रा ने इस मामले पर केजरीवाल से तुरंत इस्तीफे की मांग की. कपिल मिश्रा के अलावा सोशल मीडिया के दूसरे यूजर्स ने भी इस मामले पर टिप्पणी की. उन्होंने लिखा कि 25 अक्टूबर तक का इंतजार क्यों.
सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि इस मामले में देरी करने का क्या मतबल है और कोर्ट ने इसे 25 अक्टूबर तक क्यों खींचा. उन्होंने कहा कि कोर्ट न्याय का मजाक बना रहे हैं. आपको बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल, सिसोदिया और आप के 11 विधायकों को दोषी बनाया था. दिल्ली द्वारा इस मामले में दोषी बनाए जाने की लिस्ट में केजरीवाल और सिसोदिया के अलावा अमातुल्लाह खान, प्रकाश जारवाल, राजेश ऋषि, नितिन त्यागी, संजीव झा, ऋतुराज, राजेश गुप्ता, मदन लाल और दिनेशा मोहानिया शामिल हैं.
Delhi Chief Minister is now a Charge sheeted Accused Criminal
He should immediately resign to ensure free and fair investigation and trial
केजरीवाल अब एक चार्जशीटेड अपराधी अभियुक्त हैं
निष्पक्ष जांच के लिए इस्तीफ़ा आवश्यक pic.twitter.com/6nfUOhLEl9
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 18, 2018
Delhi becomes the first state to have a Charge sheeted CM & Deputy CM. The so called “अलग राजनीति” of AAP https://t.co/6xfpmlh7Zz
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) September 18, 2018
https://twitter.com/RajenKaushal/status/1041929296523145216
Delhi Chief secy is not willing to let Kejriwal n party go easily in the assault case. AAP needs to learn how to work with d system. Activism is diff frm administration n change can be brought only from within #kejrisummoned by court on 25oct
— anjilee istwal (@anjileeistwal) September 18, 2018
यह भी पढ़ें-मुख्य सचिव मारपीट केसः CM अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और AAP के 11 विधायकों को कोर्ट का समन, 25 अक्टूबर को पेशी