पटना: बिहार के बेतिया जिले में सियासी दुर्घटना होते – होते रह गई। यह दिलचस्प घटना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल से जुड़ी है। जहां इस बीजेपी नेता ने एक योजना का शिलान्यास दुबारा करते – करते रह गए। आनन- फानन में हटे शिलापट्ट मामला बेतिया के चनपटिया गांव का है, जहां बीजेपी के […]
पटना: बिहार के बेतिया जिले में सियासी दुर्घटना होते – होते रह गई। यह दिलचस्प घटना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल से जुड़ी है। जहां इस बीजेपी नेता ने एक योजना का शिलान्यास दुबारा करते – करते रह गए।
मामला बेतिया के चनपटिया गांव का है, जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल दो उप-स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास करने वाले थे। इस शिलान्यास कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो चुकी थी। निर्माणस्थल पर प्रदेश अध्यक्ष के नाम के शिलापट्ट भी लग गए थे। अब सिर्फ तय समय पर संजय जयसवाल को दुबारा शिलान्यास करना था। इसी दौरान राजद के एमएलसी सौरभ कुमार ने इस कार्यक्रम को लेकर आपत्ति जताई। जिसके बाद से इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। साथ ही आयोजनस्थल पर लगे शिलापट्ट को भी हटा लिया गया।
बीते 30 सितंबर को बेतिया के एक गांव में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल दो उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करने वाले थे। इस कार्यक्रम पर राजद एमएलसी सौरभ कुमार ने आपत्ति जताई। उन्होने अपने सोशल मीडिया प्रोफाईल पर लिखा कि जिन उपकेन्द्रों का शिलान्यास मुख्यमंत्री पहले ही कर चुके हैं, उसका फिर से शिलान्यास क्यों किया जा रहा है? राजद एमएलसी के आपत्ति जताने के बाद स्थानीय प्रशासन ने आनन-फानन में शिलान्यास कार्यक्रम को रद्द करते हुए वहां लगे शिलापट्ट को भी हटा दिया है।