लखनऊ। राज्य के संभल में हुए कोल्ड स्टोरेज हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अभी भी कई लोग लापता हैं। दरअसल संभल के चंदौसी में एक कोल्ड स्टोरेज को अवैध रूप से बनाया गया था। इस स्टोरेज का चैंबर 16 मार्च यानी गुरुवार को लगभग 11.15 बजे भरभराकर गिर गया था। इसके मलबे में कई लोग दब गए थे।
संभल के चंदौसी इलाके में अवैध रूप से बनाए गए कोल्ड स्टोरेज के गिरने से अभी तक 8 मजदूरों की मौत हो चुकी है। दरअसल गुरुवार के दिन करीब 11.15 बजे ये कोल्ड स्टोरेज भरभरा कर गिर गया था। हादसे के वक्त इसमें आलू रख रहे 30 से अधिक मजदूर दब गए।
मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर की माने तो अभी तक इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 11 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और कई अभी भी लापता हैं। हादसे के बाद कोल्ड स्टोर के संचालक और कर्मचारी मौके से फरार हो गए हैं। इससे गुस्साए लोगों की भीड़ ने कोल्ड स्टोर के दफ्तर में तोड़फोड़ की।
बता दें कि कोल्ड स्टोरेज हादसे की वजह क्षमता से ज्यादा आलू की बोरियों को रखना बताया जा रहा है। दरअसल चंदौसी के मोहल्ला बिसौली गेट निवासी अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल का ये कोल्ड स्टोरेज है जो कि इस्लामनगर रोड पर स्थित गांव में स्थित है। पिछले कुछ महिनों से स्टोर मालिकों ने जगह बढ़ाने के लिए अवैध रूप से 30 हजार बोरियों की क्षमता वाला चेंबर बना दिया था। लेकिन इसमें 6 हजार बोरी आलू अधिक रखवा दी गई थी। गुरुवार हादसे की वजह इसी को बताई जा रही है।
ये दोनों लड़कियां सगी बहनें हैं. दोनों अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे.…
बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में शनिवार को शुरू हुए तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव…
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पहले एटीएम पर ज्वलनशील पदार्थ डालती है…
महाकुंभ के डीएम विजय किरन आनंद का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए…
कर्नाटक के शिमोगा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टीवी के रिमोट…
हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है।…