Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Cold Storage Incident: संभल के कोल्ड स्टोरेज हादसे में अब तक 8 की मौत, कई लोग लापता

Cold Storage Incident: संभल के कोल्ड स्टोरेज हादसे में अब तक 8 की मौत, कई लोग लापता

लखनऊ। राज्य के संभल में हुए कोल्ड स्टोरेज हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अभी भी कई लोग लापता हैं। दरअसल संभल के चंदौसी में एक कोल्ड स्टोरेज को अवैध रूप से बनाया गया था। इस स्टोरेज का चैंबर 16 मार्च यानी गुरुवार को लगभग 11.15 बजे भरभराकर गिर […]

Advertisement
संभल के कोल्ड स्टोरेज हादसे में अब तक 8 की मौत, कई लोग लापता
  • March 17, 2023 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। राज्य के संभल में हुए कोल्ड स्टोरेज हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अभी भी कई लोग लापता हैं। दरअसल संभल के चंदौसी में एक कोल्ड स्टोरेज को अवैध रूप से बनाया गया था। इस स्टोरेज का चैंबर 16 मार्च यानी गुरुवार को लगभग 11.15 बजे भरभराकर गिर गया था। इसके मलबे में कई लोग दब गए थे।

मलबे में दबे थे 30 से अधिक मजदूर

संभल के चंदौसी इलाके में अवैध रूप से बनाए गए कोल्ड स्टोरेज के गिरने से अभी तक 8 मजदूरों की मौत हो चुकी है। दरअसल गुरुवार के दिन करीब 11.15 बजे ये कोल्ड स्टोरेज भरभरा कर गिर गया था। हादसे के वक्त इसमें आलू रख रहे 30 से अधिक मजदूर दब गए।

मदद की बजाय मौके से फरार हुए स्टोर मालिक

मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर की माने तो अभी तक इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 11 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और कई अभी भी लापता हैं। हादसे के बाद कोल्ड स्टोर के संचालक और कर्मचारी मौके से फरार हो गए हैं। इससे गुस्साए लोगों की भीड़ ने कोल्ड स्टोर के दफ्तर में तोड़फोड़ की।

ये रही कोल्ड स्टोरेज हादसे की मुख्य वजह

बता दें कि कोल्ड स्टोरेज हादसे की वजह क्षमता से ज्यादा आलू की बोरियों को रखना बताया जा रहा है। दरअसल चंदौसी के मोहल्ला बिसौली गेट निवासी अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल का ये कोल्ड स्टोरेज है जो कि इस्लामनगर रोड पर स्थित गांव में स्थित है। पिछले कुछ महिनों से स्टोर मालिकों ने जगह बढ़ाने के लिए अवैध रूप से 30 हजार बोरियों की क्षमता वाला चेंबर बना दिया था। लेकिन इसमें 6 हजार बोरी आलू अधिक रखवा दी गई थी। गुरुवार हादसे की वजह इसी को बताई जा रही है।

Advertisement