Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP : भीषण गर्मी में अब तक 57 लोगों की मौत, बदले गए जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

UP : भीषण गर्मी में अब तक 57 लोगों की मौत, बदले गए जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

लखनऊ। यूपी के बलिया जिले में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है. यहां पर लू और हीटवेव ने कई लोगों की जान ले ली है. भीषण गर्मी में अब तक बलिया में 57 लोगों की मौत हो गई है. लगातार बढ़ रहे मौतों की संख्या के बाद जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को […]

Advertisement
भीषण गर्मी में अब तक 57 लोगों की मौत, बदले गए जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक
  • June 20, 2023 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के बलिया जिले में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है. यहां पर लू और हीटवेव ने कई लोगों की जान ले ली है. भीषण गर्मी में अब तक बलिया में 57 लोगों की मौत हो गई है. लगातार बढ़ रहे मौतों की संख्या के बाद जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को बदल दिया गया है.

4 दिनों में कुल 57 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिले बलिया में गर्मी का सितम लगातार जारी है. यहां पर भीषण गर्मी से लोगों की मौत हो रही है. पिछले 4 दिनों के दौरान बलिया में कुल 57 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इसके बावजूद बलिया के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लू की वजह से सिर्फ 2 लोगों की मौत हुई है.

डॉक्टर दिवाकर सिंह का हुआ तबादला

बता दें कि लगातार मौत के आंकड़ों के बढ़ने के बाद प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है कि और जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिक्षक को बदल दिया है. इस पद पर डॉक्टर दिवाकर सिंह कार्यरत थे, जिनको बदल दिया गया है.

हीट वेव और लू को पहचानें

हीट वेव बहुत अधिक गर्म मौसम में देखने को मिलता है. आमतौर पर ये 2 या 3 दिनों तक रहते हैं. जब भी किसी क्षेत्र का तापमान ऐतिहासिक औसत से अधिक हो जाता है तो इसको हीट वेव कहते हैं, बोलचाल की भाषा में इसको लू भी कहते हैं. मौसम विभाग की माने तो मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला जाता है तो वो लू की कैटेगरी में आ जाता है. वहीं अगर तापमान पहाड़ी इलाकों में 37 डिग्री और मैदानी इलाकों में 47 डिग्री सेल्सियस के ऊपर होता है तो ये खतरनाक लू और हीट वेव के कैटेगरी में आता है.

Advertisement