जयपुर: राजस्थान के करौली जिले में इन दिनों सांप का कहर फैला हुआ है, जिससे गांव के लोग दहशत में हैं। हाल ही में सांप के काटने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद से गांव के लोग डरे हुए हैं और पीड़ित परिवार गहरे सदमे […]
जयपुर: राजस्थान के करौली जिले में इन दिनों सांप का कहर फैला हुआ है, जिससे गांव के लोग दहशत में हैं। हाल ही में सांप के काटने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद से गांव के लोग डरे हुए हैं और पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है।
मांची गांव जो करौली से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित है, वहां सांप ने एक ही परिवार के पांच लोगों को अपना शिकार बनाया है। तीन दिन पहले सांप ने पिता और उनके छोटे बेटे को काट लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके दो दिन बाद, उसी परिवार के तीन बाकी सदस्यों और उनके पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर सांप ने हमला किया। हालांकि उन्हें समय पर अस्पताल ले जाया गया, जिससे उनकी जान बच गई।
घटना के बाद गांव के लोगों ने सांप को ढूंढकर मार दिया, लेकिन इस कदम के बावजूद ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। गांव के एक निवासी अभिषेक सिंह ने बताया कि उनके गांव में अब लोग मच्छर के काटने से भी डरने लगे हैं। जिन लोगों को सांप ने काटा था, उनकी जांच में कॉमन करैत सांप के जहर की का पता चला है, जो बेहद ही खतरनाक होता है।
सांप के हमले से बचे नगेंद्र सिंह ने बताया कि उनके भाई और भतीजे की सोते समय सांप ने काट लिया और समय पर उपचार न मिलने के कारण दोनों की जान चली गई। सांप विशेषज्ञ रवि मीणा के अनुसार, मांची गांव में हुए सभी हमलों के पीछे कॉमन करैत सांप ही जिम्मेदार है, जिसे साइलेंट किलर के नाम से भी जाना जाता है। वहीं अब पीड़ित परिवार ने जिला अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय पर इलाज मिलता तो जानें बच सकती थीं। गांव के सरपंच ने पीड़ित परिवार को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की ये अभिनेत्री पढ़ाई के डर से आई फिल्मों में, रातों-रात बनी स्टार