लखनऊ/अमेठी: अमेठी से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज नामांकन दाखिल करेंगी। बीजेपी ने स्मृति को तीसरी बार यहां से प्रत्याशी बनाया है। स्मृति 10 बजे के करीब अपने आवास पर हवन पूजन करेंगी, इसके बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगी। जहां से वो रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी और पर्चा दाखिल करेंगी। इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव समेत राज्य के कई मंत्री, विधायक और स्थानीय नेता मौजूद रहेंगे।
स्मृति के रोड शो में 50 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान जताया गया है। अमेठी देश की सबसे हॉट सीटों में से एक है। स्मृति के नामांकन में शामिल होने के लिए सभी इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि वो अपने आवास से पूजा-हवन करके नंदमहर धाम जाकर माथा टेकेंगी। दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर स्मृति नामांकन दाखिल करेंगी।
मालूम हो कि बीजेपी ने 2014 में पहली बार अमेठी से स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया था। हालांकि वो राहुल गांधी से हार गईं थी। चुनाव हारने के बाद भी स्मृति अमेठी में डटी रहीं और 2019 में पार्टी ने उन्हें दोबारा वहां से टिकट दिया। कांग्रेस के सबसे मजबूत दुर्ग अमेठी को स्मृति ने 2019 में ढहा दिया। उन्होंने कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी को 55,120 वोटों से हराया।
इधर यूपी की लखनऊ सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज अपना पर्चा दाखिल करेंगे। कहा जा रहा है कि वो रथ पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि राजनाथ सिंह तीसरी बार लखनऊ से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
Read Also:
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…