स्मृति ईरानी ने अमेठी से दाखिल किया नामांकन, MP सीएम मोहन यादव रहे मौजूद

अमेठी/लखनऊ। अमेठी से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है। बीजेपी ने स्मृति को तीसरी बार यहां से प्रत्याशी बनाया है। वहीं नामांकन दाखिल करने के समय स्मृति ईरानी के साथ मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहें। बता दे कि बीती रात स्मृति ईरानी अमेठी में हेलमेट लगाकर स्कूटी से घूमती हुई नजर आई थीं। इस दौरान वो लोगों से भी मिली। उन्होंने सबसे बात की और सेल्फी भी ली।

हेलमेट लगाकर स्कूटी से घूमती हुई नजर आई स्मृति ईरानी

बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प

इधर स्मृति ईरानी के रोड शो में कांग्रेसी और भाजपाई आपस में ही भिड़ गए। दरअसल स्मृति ईरानी का काफिला जैसे ही कांग्रेस मुख्यालय पहुंचा तो कांग्रेसियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बीजेपी कार्यकर्ताओं और कांग्रेसियों के बीच कहासुनी हो गई। वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामला शांत करवाया।

अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. #Amethi #latestnews #LokSabhaElections2024 #SmritiIrani #uttarpradeshnews pic.twitter.com/6rhQdiKgnK

— Inkhabar UP (@InkhabarU) April 29, 2024

लोगों ने बरसाएं फूल

इससे पहले स्मृति ईरानी ने घर में पूजा-हवन किया। वहां से वो बीजेपी मुख्यालय पहुंची और 2 किलोमीटर तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान लोगों ने स्मृति ईरानी पर फूल बरसाएं। साथ ही ढोल नगाड़ों पर लोग नाचते हुए भी दिखे।

कांग्रेस के दुर्ग को किया था धवस्त

मालूम हो कि बीजेपी ने 2014 में पहली बार अमेठी से स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया था। हालांकि वो राहुल गांधी से हार गईं थी। चुनाव हारने के बाद भी स्मृति अमेठी में डटी रहीं और 2019 में पार्टी ने उन्हें दोबारा वहां से टिकट दिया। कांग्रेस के सबसे मजबूत दुर्ग अमेठी को स्मृति ने 2019 में ढहा दिया। उन्होंने कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी को 55,120 वोटों से हराया।

 

Read Also:  

 

Tags

अमेठीनामांकनमोहन यादवस्मृति ईरानी
विज्ञापन