अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रहीं. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं तो पार्टी के दिग्गज नेता भी प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी सिलसिले में स्मृति ईरानी ने भी सूरत में लोगों को संबोधित किया. कपड़ा व सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने संबोधन के दौरान राहुल गांधी पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि होने विधानसभा चुनाव केवल बीजेपी के लिए ही नहीं है बल्कि हर उस गुजराती के लिए है जिन्हें यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी व उनके मित्र अखिलेश यादव ने गधा कहा था. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्मी कमल पर बैठ कर आती हैं न कि हाथ पकड़कर. बता दें गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री पार्टी के चुनाव प्रसार में जुटे हैं. जगह-जगह रैलियों को संबोधित कर मजदाताओं को रिझाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. जिसके चलते बीजेपी का कांग्रेस पर प्रहार भी जारी है.
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को आड़े हाथों तो लिया ही साथ बीजेपी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के फायदे भी गिनाए. उन्होंने कहा कि जिन बैंकों के दरवाजे गरीबों के लिए बंद थे मोदी जी के सत्ता में आने के बाद वही बैंकों कर्मचारी घर-घर जाकर जनधन योजना के तहत लोगों से खाते खुलवाने के लिए आग्रह कर रहे हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने कहा गुजरात टूरिज्म के विज्ञापन पर तंज करते हुए कहा था कि गुजरात के तो गधों का भी प्रचार किया जा रहा है और प्रधानमंत्री मुझ पर इल्जाम लगाते हैं.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, राहुल गांधी ने गुजराती में लिखा- गुजरात डरता नहीं
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2017: रोहित वेमुला ने नहीं की आत्महत्या, मोदी सरकार ने कराई थी हत्या- राहुल गांधी
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…