Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘गुजराती गधे’ पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को घेरा, बयान को बताया गुजरातियों का अपमान

‘गुजराती गधे’ पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को घेरा, बयान को बताया गुजरातियों का अपमान

गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा होने विधानसभा चुनाव केवल बीजेपी के लिए ही नहीं है बल्कि हर उस गुजराती के लिए है जिन्हें यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी व उनके मित्र अखिलेश यादव ने गधा कहा था.

Advertisement
Smriti Irani
  • December 3, 2017 10:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रहीं. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं तो पार्टी के दिग्गज नेता भी प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी सिलसिले में स्मृति ईरानी ने भी सूरत में लोगों को संबोधित किया. कपड़ा व सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने संबोधन के दौरान राहुल गांधी पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि होने विधानसभा चुनाव केवल बीजेपी के लिए ही नहीं है बल्कि हर उस गुजराती के लिए है जिन्हें यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी व उनके मित्र अखिलेश यादव ने गधा कहा था. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्मी कमल पर बैठ कर आती हैं न कि हाथ पकड़कर. बता दें गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री पार्टी के चुनाव प्रसार में जुटे हैं. जगह-जगह रैलियों को संबोधित कर मजदाताओं को रिझाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. जिसके चलते बीजेपी का कांग्रेस पर प्रहार भी जारी है.

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को आड़े हाथों तो लिया ही साथ बीजेपी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के फायदे भी गिनाए. उन्होंने कहा कि जिन बैंकों के दरवाजे गरीबों के लिए बंद थे मोदी जी के सत्ता में आने के बाद वही बैंकों कर्मचारी घर-घर जाकर जनधन योजना के तहत लोगों से खाते खुलवाने के लिए आग्रह कर रहे हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने कहा गुजरात टूरिज्म के विज्ञापन पर तंज करते हुए कहा था कि गुजरात के तो गधों का भी प्रचार किया जा रहा है और प्रधानमंत्री मुझ पर इल्जाम लगाते हैं.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, राहुल गांधी ने गुजराती में लिखा- गुजरात डरता नहीं

यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2017: रोहित वेमुला ने नहीं की आत्महत्या, मोदी सरकार ने कराई थी हत्या- राहुल गांधी

 

Tags

Advertisement