शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, दिल्ली सरकार ने इन दो मशहूर ब्रांड पर लगाया बैन

शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर है. दिल्ली सरकार ने वोडका और व्हिस्की के दो ब्रांड पर बैन लगा दिया है. इन पर नकली बारकोड के इस्तेमाल का आरोप है. यह ब्रांड्स हैं- स्मिर्नऑफ वोडका और वैट 69 व्हिस्की.

Advertisement
शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, दिल्ली सरकार ने इन दो मशहूर ब्रांड पर लगाया बैन

Aanchal Pandey

  • September 22, 2018 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अब शराब की दुकानों पर आपको स्मिर्नऑफ वोडका और वैट 69 व्हिस्की नहीं मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली सरकार के वित्तीय आयुक्त ने इन दोनों ब्रांड्स के मैन्युफैक्चरर यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड (USL) को दिल्ली में दो साल के लिए बैन कर दिया है. कंपनी पर नकली बारकोड का इस्तेमाल करने का आरोप है. सरकार के आदेश के बाद USL अब दो साल तक दिल्ली में अपने उत्पाद नहीं बेच सकेगी.

बताया जा रहा है कि इन दोनों ब्रांड्स के डुप्लीकेट बारकोड को लेकर विभाग को पिछले साल काफी शिकायतें मिली थीं. जिसके बाद पड़ताल में शिकायतें सही पाए जाने पर 22 मई, 2017 को दोनों ब्रांड्स पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया था. कंपनी की ओर से वित्तीय आयुक्त के समक्ष इस फैसले को चुनौती दी गई थी. मामले की सुनवाई दिल्ली एक्साइज डिपार्टमेंट में चल रही थी. बताया जा रहा है कि USL के खिलाफ दिल्ली एक्साइज एक्ट 2009 और दिल्ली एक्साइज रुल्स 2010 के उल्लंघन का मामला दर्ज है.

दिल्ली के वित्तीय आयुक्त अनिन्द्यो मजूमदार ने 14 सितंबर को अपने आदेश में कहा था कि USL ने अनाधिकृत और हल्के बारकोड का इस्तेमाल कर दिल्ली एक्साइज एक्ट 2009 और दिल्ली एक्साइज रुल्स 2010 का उल्लंघन किया था. मजूमदार ने कहा, ‘USL औरंगाबाद ने दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम 2009 और दिल्ली उत्पाद शुल्क नियम 2010 के प्रावधानों का उल्लंघन किया था. जिसके बाद दिल्ली उत्पाद शुल्क नियम 2010 के नियम-70 के तहत कंपनी पर ब्लैकलिस्टिंग का जुर्माना लगाया है. ऐसे में अगले दो साल तक USL अपने उत्पाद दिल्ली में नहीं बेच सकेगा.’

असम में अवैध शराब बेचने की आरोपी महिला को ग्रामीणों ने पीटा और निर्वस्त्र कर बनाया वीडियो

 

Tags

Advertisement