आगराः यूपी के आगरा में कुछ झुग्गी वासियों को समोसे देकर कथित तौर पर धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है. मामला आगरा के जगदीशपुरा में आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर- 4 का है. वहां झुग्गियों में रहने वाले कुछ लोगों को समोसे दिए और बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा, घर और बेहतर जीवनशैली के लिए ईसाई धर्म अपनाने को कहा.
झुग्गियों में रहने वाले एक महिला माया ने बताया, ‘वे हमारे पास आए, हमें समोसा दिया और बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए हमें अपना धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा. एक आदमी ने जब यह सब देखा, तो उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान ‘फादर’ ने अपने कपड़े बदल लिए उसके बाद पुलिस को बुलाया गया. माया ने यह भी कहा कि समोसा खाने वाले कई लोगों और उनकी बेटी को बाद में चक्कर आने लगा’.
वहीं मामले पर आगरा के एसपी सिटी का कहना है कि ‘हमें एक संगठन से शिकायत मिली थी, मामले की जांच की जा रही है. जब हमने मिशनरी के लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि महिला दिवस के मौके पर शिक्षा के लिए जागरूकता फैला रहे थे. वहीं दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया है कि धर्मांतरण किया जा रहा था, लेकिन झुग्गी के लोगों ने इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं की है.
यह भी पढ़ें- कोलकाता: 14 मुस्लिमों के धर्म परिवर्तन के दौरान सवाल पूछने पर पत्रकारों से मारपीट
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…