पटना। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरअफ अहमद की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, माफिया के हत्याकांड के बाद आज पहला जुमा पड़ा है। अब इसी सिलसिले में राजधानी पटना से खबर आई है कि यहां पर नमाज के बाद माफिया के समर्थन में नारेबाजी हुई है। हत्याकांड के […]
पटना। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरअफ अहमद की 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, माफिया के हत्याकांड के बाद आज पहला जुमा पड़ा है। अब इसी सिलसिले में राजधानी पटना से खबर आई है कि यहां पर नमाज के बाद माफिया के समर्थन में नारेबाजी हुई है।
राजधानी पटना में जुमे की नमाज के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई है। नमाज के बाद कई लोग अतीक के समर्थन में नारे लगाए और उसको शहीद बताया। नारेबाजी लगा रहे कई लोग अतीक अहमद को हीरो बताया। जुमे की नमाज को देखते हुए मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था हो बेहद सख्त कर दिया गया है।
बता दें कि दुर्दांत माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज के केल्विन अस्पताल में चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था, तभी रिपोर्टर की भेष में छुपे तीन हमलावर दोनों पर गोली चला दी और खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को हेल्थ चेकअप के लिए प्रयागराज के केल्विन अस्पताल ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या को तीन आरोपियों ने अजांम दिया और फिर खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। तीनों आरोपी खुद को सरेंडर करते समय जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।
प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या करने वाले आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने बताया है कि हत्या करने के बाद अपने डर पर काबू पाने के लिए हमने ‘जय श्री राम के नारे’ लगाए।