Advertisement

UP: मोहर्रम पर निकाले गए जुलूस में लगे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे, 33 अरेस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मोहर्रम पर निकाले गए जुलूस के दौरान विवादास्पद नारेबाजी करने का मामला सामने आया है. दावा किया गया है कि जुलूस के दौरान पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए गए हैं. इन दावों के बाद महकमे की पुलिस भी हरकत में आ गई है जहां कथित नारेबाजी का वीडियो सामने […]

Advertisement
UP: मोहर्रम पर निकाले गए जुलूस में लगे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे, 33 अरेस्ट
  • August 1, 2023 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मोहर्रम पर निकाले गए जुलूस के दौरान विवादास्पद नारेबाजी करने का मामला सामने आया है. दावा किया गया है कि जुलूस के दौरान पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए गए हैं. इन दावों के बाद महकमे की पुलिस भी हरकत में आ गई है जहां कथित नारेबाजी का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल हो रहा है.

वायरल वीडियो से खुली पोल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मोहर्रम के जुलूस के दौरान पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. इस जुलूस का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. अब तक वीडियो से पहचान कर 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया गया है. ये पूरा मामला मीरगंज के गोधना गांव का बताया जा रहा है जिसमें मोहर्रम का दसवीं जुलूस दिखाई दे रहा है. दावा किया जा रहा है कि ताजिया के साथ इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ मोहर्रम पर जुलूस निकाल रही थी जिसके बाद देश विरोधी नारेबाजी की गई.

 

क्या कहती है पुलिस?

वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई जहां जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के गोधना गांव से सोमवार की शाम ये वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को लेकर दावा किया गया कि मोहर्रम जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गए. वीडियो वायरल होने के बाद 33 लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामले दर्ज़ कर लिए गए हैं. वीडियो की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि जुलूस के दौरान अल्लाह हू अकबर…या हुसैन, या हुसैन के नारे लग रहे थे. लेकिन इस बीच कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद…पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाते नज़र आ रहे हैं.

Advertisement