CM ममता के आगे फिर लगे ‘जय श्री राम’ के नारे, मंच छोड़ दर्शक बन बैठी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल को आज(30 दिसंबर) पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई है. बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी रूट तक ये वंदे भारत सफर तय करेगी. वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. बता दें, प्रधानमंत्री पहले खुद […]

Advertisement
CM ममता के आगे फिर लगे ‘जय श्री राम’ के नारे, मंच छोड़ दर्शक बन बैठी

Riya Kumari

  • December 30, 2022 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता : पश्चिम बंगाल को आज(30 दिसंबर) पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई है. बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी रूट तक ये वंदे भारत सफर तय करेगी. वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. बता दें, प्रधानमंत्री पहले खुद इस कार्यक्रम में जाने वाले थे लेकिन अपनी माँ हीराबेन के निधन के चलते उन्होंने VC के जरिए इस कार्यक्रम में जुड़ने का फैसला किया था. इस दौरान कार्यक्रम में एक नाटकीय घटनाक्रम भी देखने को मिला. दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसे ही कार्यक्रम में पहुंचीं वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए.

नारों पर नाटकीय अंदाज़

नारों को सुनते ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज़ हो गईं. उन्होंने बाद में कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठने से ही इनकार कर दिया. सीएम बनर्जी की इस नाराज़गी को देख कर सबसे पहले केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं को नारेबाजी ना करने और शांत रहने से आग्रह किया. हालांकि उनकी बातों को नज़रअंदाज़ करते हुए नारेबाजी की गई. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और नारेबाजी चलती रही.

क्या बोलीं सीएम ममता?

इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आज उनके लिए काफी खुशी का दिन है. उद्घाटन के दौरान उन्होंने बताया कि जब वे रेल मंत्री थीं, तब उन्होंने तारातला जोका मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया था. उन 5 परियोजनाओं में से 4 उनके रेल मंत्री होने के दौरान ही आए थे. इस बीच उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह खुश है कि पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया.

नहीं रहीं हीराबेन मोदी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीरा बा मोदी की माँ अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं. जहां मंगलवार को अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्हें कफ की शिकायत भी हुई. इसके बाद जब उन्हें आनन-फन्ना में अस्पताल लेकर जाय गया तो उनका इलाज किया गया. इसके कुछ समय बाद ही अस्पताल ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी की माँ की तबियत ठीक हो गई है. लेकिन शुक्रवार सुबह 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ले ली. बता दें, हीराबेन ने इसी साल अपना 100वा जन्मदिन मनाया था.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement