Six Naxals Killed : तेलंगाना में छह नक्सली ढेर, मुठभेड़ जारी

नई दिल्ली.छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले और तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले की सीमा पर पेसालापाडु वन क्षेत्र में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में चार महिलाओं सहित कम से कम छह माओवादी मारे गए। अंतरराज्यीय संयुक्त अभियान तेलंगाना के ग्रेहाउंड बलों द्वारा चलाया गया था और छत्तीसगढ़ के डीआरजी और सीआरपीएफ बलों द्वारा […]

Advertisement
Six Naxals Killed : तेलंगाना में छह नक्सली ढेर, मुठभेड़ जारी

Aanchal Pandey

  • December 27, 2021 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली.छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले और तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले की सीमा पर पेसालापाडु वन क्षेत्र में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में चार महिलाओं सहित कम से कम छह माओवादी मारे गए।

अंतरराज्यीय संयुक्त अभियान तेलंगाना के ग्रेहाउंड बलों द्वारा चलाया गया था और छत्तीसगढ़ के डीआरजी और सीआरपीएफ बलों द्वारा सहायता प्रदान की गई थी।

पुलिस ने जानकारी दी कि चेरला एरिया कमेटी के हैं माओवादी और मृतकों में उनका एक सीनियर नेता भी शामिल हो सकता है।
दत्त ने कहा भारद्राद्री कोठागुडेम के एसपी सुनील दत्त ने कहा कि उन्हें माओवादियों के एक समूह के पेसलपाडु इलाके में डेरा डाले जाने की सूचना मिली थी। “सूचना यह थी कि वे पुलिस पर हमला करने के लिए आईईडी तैयार कर रहे थे। छत्तीसगढ़ बलों और तेलंगाना ग्रेहाउंड्स द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया।

बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने कहा मिली खुफिया जानकारी के आधार पर यह ऑपरेशन शुरू किया गया था। उन्होंने कहा, मुख्य कार्रवाई तेलंगाना शक्ति के साथ थी और सीआरपीएफ और डीआरजी के हमारे जवानों ने किस्ताराम इलाके में सहायता की थी।

Assembly Election : 5 राज्यों में चुनाव होगा स्थगित, आज होगा फैसला?

Raid on Piyush Jain house: इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, कैश के साथ घर में गड़ा मिला सोने-चांदी का खजाना

Tags

Advertisement