Inkhabar logo
Google News
Sitting Over Bills Row: आरिफ मोहम्मद खान ने केरल सरकार पर साधा निशाना, लगाए कई आरोप

Sitting Over Bills Row: आरिफ मोहम्मद खान ने केरल सरकार पर साधा निशाना, लगाए कई आरोप

नई दिल्ली। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को केरल सरकार के आरोपों पर कहा कि वह संविधान के अनुसार काम कर रहे हैं और उन्होंने सवाल किया कि क्या इस बात का कोई सबूत है कि उन्होंने राज्य में कोई भी राजनीतिक संकट पैदा किया है। आरिफ खान ने दिल्ली में कहा कि प्रदेश सरकार ने कई मौकों पर ‘सीमा लांघी’ है।

क्या बोले आरिफ खान?

आरिफ खान का यह बयान कुछ विधेयकों पर हस्ताक्षर नहीं करने के मामले पर प्रदेश सरकार और राजभवन के बीच बढ़ती खींचतान के बीच आया है। राज्यपाल ने कहा कि क्या राज्य सरकार ने कोई सबूत दिया है कि मैंने प्रदेश में कोई राजनीतिक संकट पैदा किया है? केवल बयान देने का मतलब संकट नहीं है। उन्होंने कहा कि संकट का मतलब है, जब आप संविधान द्वारा आपको दी गई शक्तियों या अधिकारों से परे काम करते हैं।

‘कितनी बार ऐसा मेरी अपनी सरकार ने किया है’

आरिफ खान ने कहा कि मुझे एक भी उदाहरण दिखाइए, जहां मैंने सीमा लांघी है। उन्होंने कहा कि मेरी अपनी सरकार ने कितनी बार ऐसा किया है, इसकी एक लंबी लिस्ट है। तो संकट कौन पैदा कर रहा है? राज्यपाल ने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि राज्य में पेंशन और वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने हाल के केरलीयम कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में ‘बड़ा जश्न मनाया जा रहा है’।

Tags

Arif Mohammed Khanconstitutioncrisiscrossing lineGovernor of KeralaIndia News In HindiKeralakerala governmentkerala governorKerala Guv-Govt tussleKerala newslatest india news updatesmoney billSitting Over Bills Rowstate governmentSupreme Courtआरिफ मोहम्मद खानकेरलकेरल के राज्यपालकेरल समाचारकेरल सरकारकेरल सरकार-सरकार के बीच खींचताननवीनतम भारत समाचार अपडेटबिल विवाद पर बैठेभारत समाचार हिंदी मेंमनी बिलराज्य सरकारसंकटसंविधानसीमा लांघ रहे हैंसुप्रीम कोर्ट
विज्ञापन